scriptभीषण हादसे में उर्स जा रहे 36 जायरीन घायल, सडक़ पर बिखरा खून-मची चीख पुकार | 36 People Injured in Road Accident in Hanumangarh | Patrika News

भीषण हादसे में उर्स जा रहे 36 जायरीन घायल, सडक़ पर बिखरा खून-मची चीख पुकार

locationजयपुरPublished: Mar 05, 2018 04:27:43 pm

Submitted by:

dinesh

ट्रॉली में तीन परिवारों के करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों में अधिकतर महिलाएं व बच्चे थे…

road accident
हनुमानगढ़। संगरिया कस्बे से सात किमी. दूर सालीवाला मार्ग पर ट्रेक्टर का स्पेंडल टूटने से ट्राली पलट गई। जिससे उसमें सवार तीन समुदाय विशेष परिवार के 36 जायरीन घायल हो गए। ये लोग गांव गुडिय़ा से नवां (हनुमानगढ़) में बाबा नादिरशाह पीर दरगाह पर लगे उर्स में सोमवार सुबह शिरकत करने जा रहे थे। जिनमें दस घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया जबकि चौदह निजी व सरकारी हस्पताल में उपचाराधीन हैं। बारह जनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी देवानंद, उप निरीक्षक हरफूल सिंह मीणा व ओमप्रकाश गोरा, एएसआई भीमसिंह, हवलदार सुरेश, भागमल भारी, किशोर मान, टिब्बी एएसआई रामकेश मीणा सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल व अस्पताल पहुंच गए।
यूं हुआ हादसा
डीएसपी देवानंद ने बताया कि, समीपवर्ती गांव सालीवाला के समीप मीरा स्कूल के पास मोड़ पर सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ये भीषण हादसा हुआ। गुडिय़ा निवासी शाह मोहम्मद पुत्र अब्दुलगनी के ट्रेक्टर को रियाज मोहम्मद चला रहा था। उसके पीछे जुती ट्रॉली में तीन परिवारों के करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों में अधिकतर महिलाएं व बच्चे थे। गांव के मोड़ पर ट्रेक्टर अचानक मिट्टी में धंस गया। जिसे निकालने की कोशिश में स्पेंडल टूट गया और ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार जायरीन घायल हो गए।
सडक़ पर बिखरा खून-मची चीख पुकार
सडक़ पर खून बिखर गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई और वे सहायता के लिए पुकारने लगे। उन्हें घायल देखकर समीपवर्ती ढाणियों व खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें संभाला। पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी गांव सालीवाला में किरयाना दुकान संचालक दीपक मिड्ढा ने बताया कि सुबह करीब साढे दज बजे उनकी दुकान के आगे से वाहन पर सवार अनेक लोग गुजरे थे। अचानक मीरा स्कूल के पास मोड़ पर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चों व महिलाओं में चीख-पुकार के साथ चारों ओर लहू फैल गया। एंबुलेंस आने से पहले ही अपनी कार से उसने अनेक घायलों को हस्पताल पहुंचा दिया।
वहां मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साढे ग्यारह बजे एंबुलेंस को सूचना के बावजूद 12.10 बजे पहुंची। जबकि संगरिया अस्पताल से घटनास्थल की दूरी महज सात किलोमीटर है। जो पैदल व्यक्ति आसानी से इतने समय में तय कर सकता है। घायलों को संसाधनों से संगरिया के राजकीय चिकित्सालय व नेशनल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हर कोई अपने सगे-संबंधी, मां-बाप, बहन-बेटी, भाई व अपनों की सुध लेने के लिए बदहवास थे। वाहनों से घायलों को संगरिया व हनुमानगढ़ पहुंचाया।
अव्यवस्था हावी

राजकीय चिकित्सालय में घायलों के परिजनों व सार संभाल करने वालों को पीने के पानी के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ा। वहीं, ओपीडी का समय होने से अव्यवस्था सी हो गई। पुलिस व समाजसेवियों ने मुश्किल के साथ तमाशबीनों को बाहर कर दरवाजे बंद कर उपचार शुरु करवाया।
ये हुए घायल
गुडिय़ा निवासी रियाज अहमद (40) पुत्र सुलतान मोहम्मद, उस्तमअली (15) पुत्र मोहम्मद रमजान, हफीजा बीबी (32) पत्नी मोहम्मद रमजान, मोहम्मद सलमान (13), नाजिया (14) पुत्री गुलाम मोहम्मद, आलिया (12) पुत्री गुलाम मोहम्मद, फरीदा (13) पुत्री गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन (40) पुत्र मोहम्मद अली, याकूबा (33) पत्नी शाह मोहम्मद, फिश्तांबीबी (45) पत्नी गुलाम मोहम्मद, इस्माइल (20) पुत्र शाह मोहम्मद, रफीकां (45) पत्नी गुलाम महमूद, वकील (40) पुत्र गुलाम मोहम्मद, शरीफां (28) पुत्री गुलाम मोहम्मद तथा बारह मामूली घायलों को पट्टी करके घर भेजने से उनके नाम पते मालूम नहीं हो सके। ये हुए रेफर – सरकारी अस्पताल से गुडिय़ा निवासी मजीदा (25) पत्नी मुस्तफा अली, हाजरा (35) पत्नी हुसैन, फरीदा (13) पुत्री गुलाम मोहम्मद, मदीना (18) पत्नी मुन्सफअली व रावतसर निवासी रूबिना (22) पुत्री जाबारअली तथा नेशनल नर्सिंग होम से जुनेजा (13), रुबीना (16), शाहीदा (13), बुशरा (10), नवीना (30) को सिर, मुंह व पैरों पर आई गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो