scriptजयपुर-दिल्ली डबल डेकर समेत 36 ट्रेनों को हरी झंडी, फिर से दौड़ेंगी | 36 trains including Jaipur-Delhi double decker | Patrika News

जयपुर-दिल्ली डबल डेकर समेत 36 ट्रेनों को हरी झंडी, फिर से दौड़ेंगी

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2021 09:02:02 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ रेल यातायात फिर से पटरी पर लौटने लगा है। यहीं वजह कि रेलवे फिर से रद्द ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे रहा है।

36 trains including Jaipur-Delhi double decker

कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ रेल यातायात फिर से पटरी पर लौटने लगा है। यहीं वजह कि रेलवे फिर से रद्द ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे रहा है।

जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ रेल यातायात फिर से पटरी पर लौटने लगा है। यहीं वजह कि रेलवे फिर से रद्द ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे रहा है। ऐसे में जयपुर-दिल्ली सराय डबल डेकर समेत 36 ट्रेन फिर से दौड़ती नजर आएगी। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के मुताबिक पांच जुलाई से जोधपुर-इंदौर, जोधपुर-गांधीधाम, सीकर- रेवाड़ी, जयपुर-मारवाड़, फुलेरा- रेवाड़ी, जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर, जोधपुर- जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-रेवाड़ी, रेवाड़ी- हिसार, बठिंडा- श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन संचालित होगी।
इसी प्रकार 6 जुलाई से सीकर-लोहारू-सीकर, सीकर- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। वहीं 7 जुलाई से रेवाडी- फुलेरा, दिल्ली सराय-जोधपुर, रेवाडी- जोधपुर, हिसार-रेवाड़ी, सीकर-दिल्ली, दिल्ली सराय- बीकानेर व 8 जुलाई से विशाखापट्नम- भगत की कोठी, जोधपुर- दिल्ली सराय ट्रेन व 11 जुलाई से नांदेड़- श्रीगंगानगर ट्रेन शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो