प्रदेश के 3828 सैकंडरी स्कूल सीनियर में होंगे क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में नए सत्र से प्रदेश की सैकंडरी स्कूलों को सीनियर स्तर तक क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को लेकर शिक्षा विभाग ने जिलों से प्रस्ताव मांगें हैं। इसमें प्रदेश की 3828 स्कूलों को क्रमोन्नत किया जाएगा।
जयपुर
Published: March 21, 2022 07:45:54 pm
जयपुर की 235 स्कूल शामिल
नए सत्र से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी
शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव मांगे जयपुर। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में नए सत्र से प्रदेश की सैकंडरी स्कूलों को सीनियर स्तर तक क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को लेकर शिक्षा विभाग ने जिलों से प्रस्ताव मांगें हैं। इसमें प्रदेश की 3828 स्कूलों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इनमें जिले की 235 स्कूलें शामिल हैं। इन स्कूलों में नए सत्र से 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा मिलने लगेगी। राज्य में सर्वाधिक स्कूलें बाड़मेर जिले में क्रमोन्नत होंगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिलावार सैकेंडरी स्कूलों की संख्या जारी कर दी है। इसके आधार पर जिलों के शिक्षा विभाग को निर्धारित प्रपत्र में क्रमोन्नत होने वाले विद्यालयों की सूचना भेजने के निर्देश दिए गए है। इन प्रपत्रों में स्कूलों में नामांकन, विद्यालय की भूमि और सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही क्रमोन्नत होने के बाद शिक्षकों की व्यवस्था समेत अन्य जानकारी भी देनी है।
पहले सत्र में 11वीं की पढ़ाई शुरू होगी। इसमें पहले साल शाला विकास समिति यानि एसडीएमसी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के आधार संकाय खोला जाता है। अभी तक पहले सत्र में कला संकाय खोला जाता है। इसमें एसडीएमसी की ओर से विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय के संचालन का प्रस्ताव भिजवाने पर उसे भी खोला जा सकता है।
प्रदेश में सैकंडरी से सीनियर सैकंडरी स्तर पर क्रमोन्नत होने वाले विद्यालयों में सबसे अधिक बाड़मेर में 283 स्कूल हैं, ,सबसे कम ४० स्कूल झालावाड़ में क्रमोन्नत होंगी। जयपुर में 235, नागौर में 213, जोधपुर में 198,झुंझुनूं में 141, सीकर में 181, उदयपुर में 188,पाली में 139, जालौर में 108, श्रीगंगानगर में 112, चूरू में 179, बीकानेर में 129, भीलवाड़ा में 122 स्कूल हैं। इनके अलावा अन्य जिलों के स्कूलों को भी क्रमोन्नत किया जाएगा।

प्रदेश के 3828 सैकंडरी स्कूल सीनियर में होंगे क्रमोन्नत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
