scriptअजमेर रोड पर बनेंगे 4 Flyover, सांसद Ramcharan Bohra ने केन्द्रीय मंत्री को जताई जरूरत | 4 flyover to be built on Ajmer road, MP Ramcharan Bohra | Patrika News
जयपुर

अजमेर रोड पर बनेंगे 4 Flyover, सांसद Ramcharan Bohra ने केन्द्रीय मंत्री को जताई जरूरत

दिल्ली में मुलाकात की, विधायक अशोक लाहोटी भी रहे साथ
रिंग रोड का काम जल्द पूरा कराने के लिए भी कहा

जयपुरJan 10, 2020 / 06:54 pm

Bhavnesh Gupta

अजमेर रोड पर बनेंगे 4 Flyover, सांसद Ramcharan Bohra ने केन्द्रीय मंत्री को जताई जरूरत

अजमेर रोड पर बनेंगे 4 Flyover, सांसद Ramcharan Bohra ने केन्द्रीय मंत्री को जताई जरूरत


जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर बढ़ते यातायात दबाव और लाखों लोगों को जाम के हालात से निजात दिलाने के लिए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह से मुलाकात की। दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान बोहरा ने केन्द्रीय मंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 स्थित कमला नेहरू नगर, जयसिंहपुरा मोड, सेज़ मोड़ एवं दहमीकलां पर फ्लाईओवर की जरूरत जताई। साथ बहुप्रतिक्षित रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कहा। रिंग रोड का काम अटकने के कारण भारी वाहन आबादी क्षेत्र से गुजर रहे हैं। बोहरा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में सांगानेर एवं बगरू विधानसभा के परिधि क्षेत्र में जयपुर-अजमेर हाइवे है। यहां कमला नेहरू नगर, जयसिंहपुरा मोड़, सेज़ मोड़ एवं दहमीकलां (हनुमान मन्दिर) रीको मोड पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था, लेकिन अभी तक इनका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, रिंग रोड का काम पूरा नहीं होने से वाणिज्यिक वाहनों को भी शहर के मध्य से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे वाहनों एवं शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांसद की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने फ्लाईओवर और रिंग रोड का काम जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। बोहरा के साथ विधायक अशोक लाहोटी भी मौजूद रहे।

Home / Jaipur / अजमेर रोड पर बनेंगे 4 Flyover, सांसद Ramcharan Bohra ने केन्द्रीय मंत्री को जताई जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो