प्रताप नगर थाने में दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने बताया कि यातायात शाखा में हैड कांस्टेबल बृजेश शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ मय हथियार के नाकाबंदी कर रहे थे। प्रताप नगर में स्थित मोहन ढाबा चौराहे के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी पर एक लड़का और चार लड़कियां थीं। बिना नंबरी स्कूटी पर सवार लड़के लड़कियों को रोका गया तो उन्होनें उतरते ही अभद्रता कर दी। हैड कांस्टेबल ने समझाने की कोशिश की तो उसकी वर्दी फाड दी। साथी सिपाहीयों ने बीच बचाव किया तो उनमें से एक के हाथ से वायरलैस सैट छीनकर हैड कांस्टेबल बृजेश शर्मा का सिर फोड़ दिया।