एएसपी दूदू दिनेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे हादसा हुआ। कार सवार पांच जने अजमेर के किशनगढ़ से वैद्य से दवाएं लेकर अपने गांव लौट रहे थे तभी चौमूं-रेनवाल राजमार्ग पर हरसोली मोड़ के पास अचानक ट्रेलर से हुई टक्कर में कार के परख्च्चे उड़ गए वहीं हादसे में विमलेश कुमार पुत्र बंशीधर यादव (32) व उसकी पत्नी सुशीला (30) निवासी झालरा-मोहनपुरा रेनवाल, गीता देवी यादव (42) पत्नी रामस्वरूप, व रमकी देवी (70) पत्नी कजोड़ यादव निवासी मंढा-भिंडा गोविंदगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामस्वरूप यादव निवासी मंढा-भिंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया।
दिल्ली पुलिस में कार्यरत था विमलेश
परिजनों ने बताया कि विमलेश दिल्ली पुलिस में सेवारत था और छोटी डूंगरी के पास झालरा गांव का रहने वाला था। हादसे में दंपती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। विमलेश के 13 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है। दोनों किशनगढ़ रेनवाल के निजी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ रहे हैं। हादसे का समाचार सुनकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।