script4 month boy died amidst Doctors Strike in Rajasthan | वेंटिलेटर पर व्यवस्था! इलाज को भटकते मासूम ने तोड़ा दम, शादी की सालगिरह के दिन मिला बेटे की मौत का दर्द | Patrika News

वेंटिलेटर पर व्यवस्था! इलाज को भटकते मासूम ने तोड़ा दम, शादी की सालगिरह के दिन मिला बेटे की मौत का दर्द

locationजयपुरPublished: Mar 23, 2023 11:59:12 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

जाननलेवा हुई डॉक्टर्स की हड़ताल, चार महीने के मासूम बच्चे से सांसे छीन लीं, माता पिता की मैरिज एनिवर्सरी के दिन घर आई बच्चे की लाश

4 month boy died amidst Doctors Strike in Rajasthan
जयपुर।

राजस्थान सरकार जहां स्वास्थ्य का अधिकार बिल लाकर वाहवाही लूट रही है, वहीं बिल विधानसभा में पारित होने के एक दिन बाद ही इलाज के इंतजार में चार माह के रुबिन की मौत हो गई। सीकर जिले के धाननी ग्राम पंचायत के गांव कोका की ढाणी के रहने वाले रुबिन के पिता जितेंद्र लाम्बा ने बताया कि बुधवार सुबह बीमार बच्चे को सीकर के जनाना अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से जयपुर जाने को कह दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.