आज का सुविचार शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं, पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है आज क्या खास - राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज छठा दिन, झालरापाटन प्रत्याशी वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस-भाजपा और अन्य दलों के कई नेता दाखिल करेंगे परचा, समर्थन में केंद्रीय मंत्रियों भी उतरेंगे - उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जयपुर आएंगे, वे झोटवाड़ा और चाकसू विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे- कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आज व कल होगा- पीएम नरेंद्र मोदी के 'तूफानी' चुनावी दौरे आज से शुरु, आज मध्य प्रदेश के रतलाम में करेंगे आगाज- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 1400 छात्रों को देंगे डिग्री- दिवाली की छुट्टियों से पहले मुंबई के पास बंद रही प्रसिद्ध माथेरान-नेरल मिनी ट्रेन सेवा आज से फिर होगी बहाल, ट्रेक पर दौड़ेगी ये टॉय ट्रेन - गोवा में आज से शुरू हो रही नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप, पिछले दिनों ही क्वालीफाई करने वाली राजस्थान की पुरुष और महिला टीम भी हो रही है शामिल - आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज दो मुकाबले, पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से बेंगलुरु में सुबह 10.30 बजे से, वहीं ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से अहमदाबाद में दोपहर दो बजे से- जयपुर में अल सुबह धुंध का असर, उत्तरी राज्यों से होकर राजधानी पहुंची धुंध, सुबह गुलाबी सर्दी का जोर तो रात के तापमान में आंशिक गिरावट खबरें आपके काम की - राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पांचवें दिन शुक्रवार को 166 विधानसभा क्षेत्रों में 294 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए, अब तक 535 उतर चुके मैदान में, रविवार को अवकाश, अब आज और सोमवार को ही जमा होंगे पर्चे - विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले खर्च पर इस बार तीन तरह की टीमें रखेंगी नजर, तीन गुना बढ़ाई फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक सर्विलांस टीमें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को उदयपुर में संबोधित करेंगे चुनावी सभा, सभास्थल के चयन में जुटे भजापा नेता - आयकर विभाग ने जयपुर समेत राजस्थान के अन्य जिलों में बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर मारे छापे, कारोबारी के पास है बनास समेत पूरे राजस्थान का बजरी का ठेका- राजस्थान में रिश्वत लेते पकड़ा गया ईडी का प्रवर्तन अधिकारी और कनिष्ठ सहायक पांच दिन के लिए एसीबी की रिमांड पर - आयकर विभाग ने कर चोरी की शिकायतों को लेकर तमिलनाडु में लोक निर्माण मंत्री ईवी वेलु के 10 से अधिक ठिकानों पर मारे छापे - भाजपा के छ्त्तीसगढ़ के घोषणा पत्र में 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की सरकारी खरीद और महिलाओं को हर साल 12000 रुपए देने का वादा - राजस्थान हाईकोर्ट का पृथ्वीराज नगर में सोसायटी पट्टों के आधार पर बसे लोगों को बिजली कनेक्शन देने का सरकार को आदेश देने इनकार- रणथम्भौर अभयारण्य में वीकेंड के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग फुल, 5000 हजार से ज्यादा सैलानी लुत्फ लेंगे सफारी का दो दिन में - जालंधर सिटी-जम्मू तवी रेलखंड में पठानकोठ यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी - सुप्रीम कोर्ट का महिला आरक्षण कानून पर तुरंत अमल करने का सरकार को आदेश देने से इनकार- कथित शराब घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टि के सांसद संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया- सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई के दौरान सेना में महिला अफसरों को कर्नल के रूप में लिस्टेड करने से इनकार को बताया मनमाना- देश के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों से आग्रह किया है कि वे मामलों मे स्थगन नहीं मांगे, सुप्रीम कोर्ट नहीं चाहता की अदालतें तारीख पर तारीख के लिए जानी जाएं- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ईवीएम के डेटा को क्रॉस चैक करने के लिए वीवीपेट की संख्या बढ़ाने का कोई बड़ा फायदा नहीं होगा, चुनाव आयोग का काम ही बढ़ेगा - वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर का मामला अन्य हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की - उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल में क्लोरीन गैस के रिसाव के हॉस्टल में रह रही 18 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी- आईसीसी वनडे विश्वकप में कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को हरा टूर्नामेंट में पांचवी जीत दर्ज कर, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित रखी - राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस भर्ती- 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थयों के अंतिम चरण के साक्षात्कार 6 से 17 नवंबर तक - गेल इंडिया लिमिटेड में प्रबंधक समेत 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए 30 नवंबर तक मांगे ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा 26 से 28 दिसंबर तक होगी - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में खेल कोटे के तहत कांस्टेबल के 248 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर- भारतीय नौसेना में फायरमैन व अन्य 129 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 नवंबर- एम्स देवधर में नॉन फैकल्टी के 91 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी चेन्नई में तकनीकी सहायक समेत 47 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 8 नवंबर