scriptपीएम मोदी की सलाह भी नहीं आ रही काम, सरसों तेल पर आया संकट, 40 फीसदी इकाइयां हुई बंद | 40 percent Rajasthan state's mustard oil units closed PM Naredra modi | Patrika News

पीएम मोदी की सलाह भी नहीं आ रही काम, सरसों तेल पर आया संकट, 40 फीसदी इकाइयां हुई बंद

locationजयपुरPublished: Jul 17, 2019 03:43:21 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

economical news : Mustard oil industry
– विदेशी तेलों की भारी आवक से उत्पादन हुआ मुश्किल- देश में प्रति माह आ रहा 13 लाख टन आयातित तेल- पामोलिन तेल के भाव घरेलू तेलों के मुकाबले 30 रुपए प्रति किलो तक कम
 

PM narendra modi

पीएम मोदी की सलाह भी नहीं आ रही काम, सरसों तेल पर आया संकट, 40 फीसदी इकाइयां हुई बंद

जगमोहन शर्मा/ जयपुर. देश में भारी मात्रा में आयातित तेलों की आवक होने से घरेलू सरसों तेल उद्योग ( Mustard oil industry ) की कमर टूट गई है। उत्पादन बेपड़ता होने से राज्य की करीब 40 फीसदी सरसों तेल इकाईयां बंद हो गई हैं और जो चालू हालत में हैं वे भी निर्धारित क्षमता से काफी कम चल रही हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में छोटी बड़ी मिलाकर लगभग 1700 तेल इकाईयां हैं। वर्तमान में भारत में लगभग 13 लाख टन विदेशी तेलों का आयात प्रति माह हो रहा है।
मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के अध्यक्ष बाबूलाल डाटा एवं महासचिव के.के. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सरसों तेल ( Mustard oil ) उद्योग को बचाना है तो आयातित तेलों पर तुरंत रोक लगाई जाए या फिर ड्यूटी बढ़ाई जाए। देश में आरबीडी पामोलिन तेल का भारी मात्रा में आयात हो रहा है। वर्तमान में पामोलिन तेल के भाव घरेलू तेलों के मुकाबले 25 से 30 रुपए प्रति किलो तक सस्ते हैं।
एमएसपी से नीचे बिक रही सरसों

डाटा ने कहा कि सरसों ( Mustard Price ) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4200 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में यह 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही है। यानी किसान को अपनी उपज का 600 रुपए प्रति क्विंटल कम मिल रहाहै।
गौर किया जाना चाहिए कि उचित दाम मिले बिना किसान तिलहनी फसलों की ओर क्यों ध्यान देगा। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को तिलहन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने हेतु विशेष प्रयास करने की बात हाल ही संसद में कह चुके हैं।
oil
सरसों तेल उद्योग को बचाने के लिए ये करे सरकार

1. आरबीडी पाम तेल की आयात सीमा निर्धारित की जाए। प्रति माह दो लाख टन

से अधिक आरबीडी पामोलिन के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए।
2. वर्तमान में आरबीडी पामोलिन आयात पर 45 फीसदी ड्यूटी है। डब्ल्यूटीओ के तहत इस पर 45 ड्यूटी ही लगाई जा सकती है, लेकिन वर्तमान में आयातित तेलों पर सैस 10 फीसदी है, इसे बढ़ाकर तुरंत 30 फीसदी कर देना चाहिए।
3. क्रूड सोयाडिगम पर ड्यूटी 35 फीसदी है। इसे बढ़ाकर 45 फीसदी करना उचित होगा।

4. वर्तमान में सरकार ने सोया डीओसी पर निर्यात प्रोत्साहन राशि 10 फीसदी कर रखी है। इसके विपरीत सरसों डीओसी पर निर्यात प्रोत्साहन राशि 5 प्रतिशत ही है। लिहाजा इसे बढ़ाकर 20 फीसदी करना तर्कसंगत होगा।
5. किसान की सरसों 4200 रुपए प्रति क्विंटल से कम कीमत पर बिक्री नहीं हो, ऐसा प्रबंध किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो