scriptराजस्थान में आएगा ऐसा काला दिन, 45,000 गांव बंद रहेंगे; न दूध-सब्जी बाहर जाएंगे न ही अनाज | 40 thousands village will be protest in rajasthan, for 'Debt relief' | Patrika News

राजस्थान में आएगा ऐसा काला दिन, 45,000 गांव बंद रहेंगे; न दूध-सब्जी बाहर जाएंगे न ही अनाज

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2017 06:22:00 pm

Submitted by:

vijay ram

देश के सबसे बड़े राज्य में 40,05,500 किसान परिवारों पर 70 हजार पांच सौ रुपए प्रति का ऋण बकाया है। लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। हजारों गांव के लोग अब काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे…

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

ऋण मुक्ति के लिए आगामी 9 जुलाई को राजस्थान के 45000 हजाए गांव बंद रहेंगे। इस दिन दूध, सब्जी, अनाज गांव के बाहर नहीं जाएगे। ग्रामीण गांव में रहकर ही मंदसोर के मृतकों को श्रद्धांजलि काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करेंगे।

नौ जुलाई को ऋण मुक्ति के लिए गांव बंद

यह बात गुरुवार को किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने पत्रकार वार्ता में कही। जाट ने कहा कि यदि फिर भी सरकार नहीं चेती तो अनिश्चित समय के लिए गांव को बंद कर दिया जाएगा। जाट ने कहा कि ऋण मुक्ति को तथा कृषि उपजों के लागत से डेढ़ गुना दाम निर्धारण कर ग्राम स्तर पर वर्ष भर खरीद की जाने चाहिए।

45000 हजाए गांव बंद रहेंगे

इस सम्बन्ध में पिछले तीन वर्षों में अनेक बार ज्ञापन, उपवास, धरना, गिरफ्तारी, जेल यात्रा, 100 दिन की ग्राम यात्रा के माध्यम से निरंतर सरकार का ध्यान आकृष्ठ किया गया, लेकिन फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। राजस्थान में 2332500 किसानों को वर्ष 2016-17 में 13.5 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। संसद में दी गई

Read: 4 महीने से था पैंथर का खौफ, जब पिंजरे में आ फंसा वो तो लोगों ने डंडे गूंचकर निकाला अपना गुस्सा
जानकारी के अनुसार चालीस लाख पांच हजार पांच सौ किसान परिवारों पर 70 हजार पांच सौ रुपए का ऋण बकाया है। साधारणत: किसानों की भूमि बैंको मेें गिरवी है। किसानों को उनकी उपजों की लागत से कम मूल्य मिलने के कारण किसानों पर ऋण चढ़ता जा रहा है। सरकार को किसानों के ऋण का भार उठाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो