scriptकॉलेज परिसर में लगाए 400 पौधे | 400 saplings planted in college campus | Patrika News

कॉलेज परिसर में लगाए 400 पौधे

locationजयपुरPublished: Aug 05, 2021 06:46:44 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

कॉलेज परिसर में लगाए 400 पौधे

कॉलेज परिसर में लगाए 400 पौधे

कॉमर्स कॉलेज और वृक्षावली संस्थान की ओर से बुधवार को कॉलेज की कॉमर्स फैकल्टी और नान टीचिंग स्टाफ की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न किस्मों के 400 फलदान और छायादार पेड़ पौधे कॉलेज परिसर में लगाए गए। कॉलेज के प्राचार्य दिलिप सिंह ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। पौधे हमारे जीवन की अभिन्न अंग हैं। कार्यक्रम में कॉमर्स संकाय की डीन डॉ. आभा नागावत, एबीएसटी की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता गुप्ता, व्यावसायिक प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. अंजोरा बेलचा, कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. ममता जैन, डॉ. भवानी शंकर शर्मा और डॉ. एमएल वसीटा ने महाराणा प्रताप छात्रावास के छात्रों के साथ यह पौधे लगाए।
‘शुभारंभ’में सम्मानित हुए विद्यार्थी
डेली न्यूज
जयपुर, 4 अगस्त
परिवर्तन और नवाचारों की परम्परा का निर्वाह करते हुए एयरपोर्ट के सुबोध पब्लिक स्कूल में ‘शुभारंभ’कार्यक्रम आयोजित किया गया। णमोकार मंत्र और सरस्वती वंदना के साथ कॉलेज ऑडिटोरियम में पारम्परिक रूप से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ एक वीडियो के जरिए किया गया जिसमें स्कूल की 2004 से 2021 तक की विकास यात्रा दिखाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा अंजलि गुर्जर ने शिरकत की। जिन्होंने ई मैगजीन किशुंक का आरंभ किया। उनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में मनाली में ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक और अन्य टूर्नामेंटों में 20 पदक जीतने वाले दसवीं कक्षा के छात्र खुश पाराशर में शामिल हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए बनाए गए पांच क्लब स्पोट्र्स एक्सप्रेशंस, हेल्थ एंड वैलनेस, ह्मूमन राइट्स, फाइनेंशियल लिटरेसी और वेदों के नाम पर बने चारा हाउस के लोगो भी लॉन्च किए गए। कार्यक्रम में 2020 21 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विज्ञान संकाय की साक्षी शर्मा, खुशहाली सोनी, वाण्ज्यि संकाय से हर्षित अग्रवाल, मानविकी संकाय में अग्रिमा गुप्ता के साथ 10वीं कक्षा के हेमांग गौतम, दिव्यांश गर्ग को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुबोध शिक्षा समिति के सचिव विनोद लोढ़ा, विद्यालय संयोजक अनिल कुमार गोखरू और अभिभावाकों ने अपने वीडियो संदेश के जरिए स्कूल द्वारा शुरू किए गए नवाचारों की सराहना की। विद्यालय प्राचार्य सारिका गौर ने अतिथियों का धन्यवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो