scriptराजस्थान में किसानाें के खाताें में आएंगे 445 कराेड़ | 445 Crore will Credits in Rajasthan's farmers accounts | Patrika News

राजस्थान में किसानाें के खाताें में आएंगे 445 कराेड़

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2018 07:34:18 pm

Submitted by:

Ashish Sharma

राजस्थान में किसानाें के खाताें में आएंगे 445 कराेड़…

mandi
जयपुर

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के बाद भुगतान राशि का इंतजार कर रहे राज्य के 18 जिलों के 45 हजार से अधिक किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों के खातों में अब शीघ्र ही भुगतान राशि स्थानांतरित की जाएगी। किसानों को करीब 445 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि नेफैड ने आज करीब 496 करोड़ रूपए राजफैड के खाते में ट्रान्सफर कर दिए हैं। इस राशि से भुगतान से शेष रहे 18 जिलों के 45 हजार 63 किसानों को मूंग, उडद एवं मूंगफली का 445.87 करोड़ रूपए का भुगतान 31 मार्च से पहले कर दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2017-18 में राज्य के 2 लाख 93 हजार 511 किसानों से 5.51 लाख मीट्रिक टन मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद की गई थी। जिनमें से 2 लाख 48 हजार 448 किसानों को 2 हजार 409 करोड़ रूपए का भुगतान उनके खातों में किया जा चुका है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि खरीद की ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था के कारण किसानों को उनके खाते में सीधे भुगतान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मिले बजट से 15 हजार 787 किसानों से मूंग खरीद, 19 हजार 466 किसानों से उड़द खरीद एवं 9 हजार 810 किसानों से मूंगफली खरीद की राशि का भुगतान होगा। आपको बता दें कि वर्ष 2017-18 में राजफैड के जरिए नैफेड ने राज्य के 2 लाख 93 हजार 511 किसानों से 5.51 लाख मीट्रिक टन मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद की है। इसमें से 2 लाख 48 हजार 448 किसानों को 2 हजार 409 करोड़ रूपए का भुगतान उनके खातों में किया जा चुका है।
18 जिलों के किसानों को होगा भुगतान

अजमेर जिले के 2 हजार 431 किसान, बारां के 4 हजार 345, भीलवाड़ा के 700, बीकानेर के 3 हजार 961, बून्दी के 5 हजार 399, चित्तौडगढ़ के 535, चुरू के 2 हजार 479, हनुमानगढ़ के 224, जयपुर के 885, जैसलमेर के 685, झालावाड़ के 1 हजार 604, जोधपुर के 5 हजार 755, कोटा के 2 हजार 11, नागौर के 9 हजार 394, पाली के 155, सवाईमाधोपुर के 996, सीकर के 627 एवं टोंक जिले के 2 हजार 877 किसानों को भुगतान के रूप में 445.87 करोड रूपए की राशि जारी कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो