scriptतीन साल में 13.5 करोड़ रुपए का 45 किलो सोना जब्त | 45 kg gold worth Rs 13.5 crore seized in three years | Patrika News

तीन साल में 13.5 करोड़ रुपए का 45 किलो सोना जब्त

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2020 12:56:30 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क

jaipur

तीन साल में 13.5 करोड़ रुपए का 45 किलो सोना जब्त

जगमोहन शर्मा. जयपुर

सोने पर 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के चलते इसकी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले तीन साल में जयपुर हवाईअड्डे पर 45 किलो सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 13.5 करोड़ रुपए आंकी गई। राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआइ) और कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोने की तस्करी बढऩे के पीछे प्रमुख वजह सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और घरेलू बाजार में बढ़ी हुई कीमतें हैं, जिसके चलते तस्करी से ज्यादा कमाई हो रही है। सूत्रों के अनुसार दुबई और सऊदी अरब जैसे देशों से सोने की तस्करी बढ़ी है। दरअसल भारत और मध्य-पूर्व के देशों में एक तोला सोने (दस ग्राम) की कीमत में चार से पांच हजार रुपए का अंतर है। देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर पकड़े गए तस्करी के सोने में से ज्यादातर मध्य-पूर्व के देशों से ही आ रहा था। 1 जनवरी 2019 से 31 दिसबंर 2019 तक जयपुर हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के कुल 23 मामले पकड़े गए हैं, जिनमें 9 गिरफ्तारी भी हुई हैं। वहीं देशभर में सोने की तस्करी में 210 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
देश, जहां से सोना आता है

– दुबई, बैंकॉक, कोलंबो, सिंगापुर, सऊदी अरब

ऐसे करते हैं तस्करी

– सोने के बिस्किट निगलकर
– अधोवस्त्र में छिपाकर

– खाने के आयटम बनाकर
– जूतों के तलों में छिपाकर
– सोने के पतले-पतले तार बनाकर
– पर्स और बेल्ट में छल्ले बनाकर

– इलेक्ट्रिक कॉइल में

तस्करी के आंकड़ें
साल वजन कीमत
2017-18 11.91 किलो 3.25 करोड़
2018-19 20.48 किलो 6.10 करोड़
2019-20 12.50 किलो 4.25 करोड़
(2019-20 के आंकड़े 31 दिसंबर 2019 तक के हैं)
दुबई से लाए थे, 19 लाख का सोना पकड़ा

जयपुर. जयपुर हवाई अड्डे पर बुधवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों से 467 ग्राम सोना जब्त किया। जांच के दौरान इन यात्रियों से सोने की 116 ग्राम वजन की चार बार मिलीं। विभाग के अनुसार दोनों यात्री दुबई से स्पाइजेट की उड़ान से जयपुर आए थे। जब्त सोने की कीमत 19.21 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो