scriptCorona Vaccination: 45 प्लस कोविड-19 टीकाकरण में आगे | 45 plus Covid-19 ahead in vaccination | Patrika News

Corona Vaccination: 45 प्लस कोविड-19 टीकाकरण में आगे

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2021 06:06:03 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Corona Vaccination: 1 करोड़ से ज्यादा को लगी दोनों डोज वहीं 6992025 युवाओं को मिली दोनों डोज कुल 18110879 को लग चुकी है दोनों डोज

45 plus Covid-19 ahead in vaccination

45 plus Covid-19 ahead in vaccination

Corona Vaccination:

राज्य में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान जोरों पर है। लोग कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की लगातार आपूर्ति के चलते राज्य के लोगों का टीकाकरण लगातार हो रहा है।
राज्य में कोविड-19 टीकाकरण की सफलता कही जा सकती है कि अब तक पौने दो करोड़ लाभार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। सितंबर और अक्टूबर माह में केंद्र सरकार की ओर से लगातार वैक्सीन की उपलब्धतता के चलते लाभार्थियों को अब समय पर टीके लगाए जाने लगे हैं। इतने लाभार्थियों को दो डोज लगने के कारण अब टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ भी कम होने लगी है। कुल लाभार्थियों की बात करें तो अब तक राज्य के 59885119 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। यानी करीब 6 करोड़ लाभार्थी इस टीकाकरण अभियान में शामिल हो चुके हैं।
दोनों डोज के साथ कोरोना के लिए प्रतिरोधक क्षमता के लिए तैयार हो चुके लाभार्थियों की बात करें तो अब तक कुल 18110879 लाभार्थियों को दोनों डोज मिल चुकी है। इनमें से 479863 हैल्थकेयर वर्कर, 596308 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 10042683 लाभार्थी 45 से 60 साल के आयुवर्ग के हैं। वहीं 18 से 44 साल के युवाओं की संख्या 6992025 है, जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण में वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।
वैक्सीनेशन केंद्रों को लगातार मिल रही वैक्सीन की खेप के कारण लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन राज्य में दो से चार लाख लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। हाल ही में 15 अक्टूबर की बात करें तो एक दिन में 451834 लाभार्थियों को कोविशील्ड तो 62203 लाभार्थियों को को-वैक्सीन की डोज दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो