scriptजयपुर जिले के 47महात्मा गांधी स्कूलों को मिले प्राचार्य | 47 Mahatma Gandhi schools of Jaipur district got the principal | Patrika News

जयपुर जिले के 47महात्मा गांधी स्कूलों को मिले प्राचार्य

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2022 02:26:08 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जयपुर जिले के 47 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में उनके संस्था प्रधान मिल गए हैं। इन संस्था प्रधानों का चयन गत दिनों शिक्षा निदेशालय बीकानेमें हुए साक्षात्कार के बाद किया गया। संस्था प्रधानों को जल्दी ही अलॉट स्कूल में कार्य भार ग्रहण कर शैक्षणिक कार्यों को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जयपुर जिले के 47महात्मा गांधी स्कूलों को मिले प्राचार्य

जयपुर जिले के 47महात्मा गांधी स्कूलों को मिले प्राचार्य

जयपुर जिले के 47महात्मा गांधी स्कूलों को मिले प्राचार्य
चयनित संस्था प्रधानों की सूची जारी
कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
प्रदेश के कुल 209 महात्मा गांधी स्कूलों के प्राचार्यों की सूची जारी
जयपुर।
जयपुर जिले के 47 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में उनके संस्था प्रधान मिल गए हैं। इन संस्था प्रधानों का चयन गत दिनों शिक्षा निदेशालय बीकानेमें हुए साक्षात्कार के बाद किया गया। संस्था प्रधानों को जल्दी ही अलॉट स्कूल में कार्य भार ग्रहण कर शैक्षणिक कार्यों को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने पिछले कई बड़ी संख्या में स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में रूपान्तरित किया था। जिसमें से निदेशालय ने 209 स्कूलों के संस्था प्रधानों का चयन कर लिया है इसमें से 47 जयपुर जिले के हैं।
चयनित संस्था प्रधानों की सूची जारी
राम किशोर स्वामी, एमजीजीईएस, इटाव भोपजी, गोविंदगढ़
कृष्णा शर्मा, एमजीजीईएस रोजड़ा, जालसू
विजेंद्र सिंह कविया, एमजीजीईएस, बगवाड़ा
कालू राम मीणा, एमजीजीईएस, ढाणी किसना पटेल, बस्सी
कौशलेंद्र मीणा, एमजीजीईएस, भानपुर कलां
धमेंद्र कुमार, एमजीजीईएस, अचरोल
गीता नवारिया, एमजीजीईएस,रेनवाल
देंवेद्र शर्मा, एमजीजीईएस, गोविंदपुरा,बंसत कुमार गुप्ता, एमजीजीईएस, अनंतपुरा, जैतपुरा
मुकेश कुमार, एमजीजीईएस, दांतेल, पावटा
महेंद्र सिंह पलासिया, एमजीजीईएस, नंबर वन मनोहरपुर
जर्नादन शर्मा, एमजीजीईएस, नंबर तीन जोबनेर
राकेश पारीक, एमजीजीईएस, खांडा, विराटनगर
सुषमा बागोडिय़ा, एमजीजीईएस, बिचून
दौलत सिंह शेखावत, एमजीजीईएस,ख्वारांझी, जमवारामगढ़
बेबी तबस्सुम, एमजीजीईएस, 5 पांच बटालियन, जयपुर ईस्ट
बोदूराम जाट, एमजीजीईएस, देवान, शाहपुरा
माया देवी सैनी, एमजीजीईएस, करणसर, सांभरलेक
सुभाष चंद मीणा, एमजीजीईएस, गोरियाटीबा, किशनपुरा
संतोष ङ्क्षसह कनुप्रिया, एमजीजीईएस,खोराल्दखाणी, शाहपुरा
योगेश उपाध्याय श्री एमआर बोहर गर्वमेंट गल्र्स सीसै स्कूल वाटिका
वीना डोरिया, एमजीजीईएस, माधोराजपुरा फागी
नंदिता गोस्वामी, एमजीजीईएस, पुलिस एसीएडी
योगेंद्र सिंह नरुका, एमजीजीईएस, तुंगा बस्सी
गीता राजावत, एमजीजीईएस, बोराज
कमलनयन सपरा, एमजीजीईएस, ठिकरिया मीणान, चाकसू
पूजा रानी गुप्ता, एमजीजीईएस, चंदलाई चाकसू
मोतीलाल कुमार एमजीजीईएस, जोडला की ढाणी, गोविंदगढ़
विष्णु कुमार जांगिड़, एमजीजीईएस, रामपुरा ढाबरी, जालसू
कुंज बिहारी एमजीजीईएस, राडावास, शाहपुरा
सीमा शर्मा, एमजीजीईएस, कानोता
पूनम यादव, एमजीजीईएस, बेगस
अनुराधा देवी जगावत, एमजीजीईएस, भाडवा, सांभरलेक
रामजी लाल दादरवाल, एमजीजीईएस, विराटनगर
श्रीराम जांगिड़, एमजीजीईएस, नयाबांस, शाहपुरा
शंकरलाल योगीख् एमजीजीईएस, ढाणी बीजाकां जमवारामगढ़
रामश्वेवर लाल शर्मा, एमजीजीईएस, नरेना
उमेश कुमार शर्मा, एमजीजीईएस, चकवाड़ा फागी
गजेंद्र सिंह, एमजीजीईएस, अमरासर
दुर्गा वर्मा, एमजीजीईएस, केकड़ी
करूण चौधरी, एमजीजीईएस,शहीद लूणकरण मारीजा, गोविंदगढ़
हरि सिंह सैनी, एमजीजीईएस, बोट्यावाला, झोटवाड़ा
अमर सिंह यादव, एमजीजीईएस, रुन्देल, आमेर
महेंद्र यादव, एमजीजीईएस,शकहून, दूदू
राकेश कुमार एमजीजीईएस, धालेड़ा पावटा
शंकुतला शर्मा एमजीजीईएस, अंतेला, विराटनगर
राजेश जिंजावारिया, एमजीजीईएस,जंझेखुर्द, शाहपुरा
श्योराम सैनी, एमजीजीईएस, बनेठी, कोटपूतली

ट्रेंडिंग वीडियो