script48.39 प्रतिशत ने दी गणित की परीक्षा | 48.39 percent took the mathematics exam | Patrika News

48.39 प्रतिशत ने दी गणित की परीक्षा

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2020 10:34:05 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

6783 में से 3282 ने दी परीक्षा, 3501 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, दूसरी पारी में होगी गृह विज्ञान की परीक्षा

48.39 percent took the mathematics exam

48.39 प्रतिशत ने दी गणित की परीक्षा

जयपुर। व्याख्याता भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम ही रही। आज सुबह की पारी में हुई गणित की परीक्षा में भी यही हाल रहा। जयपुर जिले में 6783 में से 3282 ने ही दी परीक्षा। जिले के परीक्षा केन्द्रों पर 3501 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पारी में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी, जिसमें 1440 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं।
कल होगी आखिरी परीक्षा
3 जनवरी से चल रही व्याख्याता भर्ती परीक्षा का 13 जनवरी को अंतिम दिन है। 13 जनवरी को सुबह की पारी में पंजाबी और दूसरी पारी में चित्रकला का पेपर होगा। जयपुर जिले में पंजाबी में 1824 और चित्रकला में 1584 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं।
प्रदेशभर में 13 जनवरी को होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थी सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं। उनका सामान्य ज्ञान का पेपर 9 जनवरी को था तो दूसरा पेपर 13 जनवरी को होगा। इससे उन्हें या तो दो बार जाना पड़ा या फिर 5 दिन वहीं दूसरे संभाग या जिले में परीक्षा के लिए रहना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो