scriptराजस्थान में मिले 480 नए कोरोना मरीज, 7 की मौत, यहां आए सबसे अधिक संक्रमित | 480 new corona cases in rajasthan 4 july | Patrika News

राजस्थान में मिले 480 नए कोरोना मरीज, 7 की मौत, यहां आए सबसे अधिक संक्रमित

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2020 09:37:22 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में कोविड-19 मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़ोतरी हुई है। पहली बार राजस्थान में एक साथ कोरोना के 480 नए मरीज सामने आए।

480 new corona cases in rajasthan 4 july

फाइल फोटो

जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़ोतरी हुई है। पहली बार राजस्थान में एक साथ कोरोना के 480 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ प्रशासन हरकत में आ गया है। 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई। सर्वाधिक 54 पॉजिटिव अलवर जिले में मिले हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव संख्या 19532 और मृतक संख्या 447 हो गई है।
यहां मिले नए पॉजिटिव
अजमेर में 7, अलवर में 54, बाड़मेर में 43, भरतपुर में 30, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 46, दौसा में 4, धोलपुर में 39, डूंगरपुर में 13, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 40, जालोर में 42, झुंझुनूं में 11, जोधपुर में 29, करौली में 3, कोटा में 14, नागौर में 26, पाली में 22, राजसमंद में 2, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 16, सिरोही में 8, टोंक में 2, उदयपुर में 20, अन्य राज्य 4, बीएसएफ 1
कोरोना से यहां हुई मौत
भरतपुर में 1, धौलपुर में 3, झुंझुनूं में 1, सीकर में 1 तथा दूसरे राज्य से आए मरीज में एक के कोरोना पॉजिटिव से मौत हुई है।

जयपुर यहां से आए पॉजिटिव
जयपुर में शनिवार को 40 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें 3 जौहरी बाजार, 8 माणकचौक,2 वैशाली नगर, 4 अजमेर रोड, 2 गलता गेट, 7 प्रवासी, 1 कोटपूतली, 2 सोडाला, 1 जवाहर नगर, 1 सी-स्कीम, 3 दुर्गापुरा, 1 मानसरोवर, 2 सांगानेर, 1 सीतापुरा, 1 गोपालपुरा, 1 गांधी नगर से आए हैं।
कलक्टर का पीए, एडीएम की पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव
झुंझुनूं जिले में कोरोना वायरस की चपेट में कलक्टर का पीए, एडीएम की पत्नी व एडीएम का बेटा भी आ गया है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट के बाद जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 390 पर पहुंच गया है। बीडीके के पीएमओ डा. शुभकरण कालेर ने बताया कि पिलानी विधायक व एडीएम के पॉजिटिव निकलने के बाद शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कलक्टर का एक पीए, एडीएम की पत्नी व बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा एडीएम के पीए का सैंपल रिपीट किया गया है।

प्रदेश: शनिवार की स्थिति
पॉजिटिव—— 480
रिकवर ——359
डिस्चार्ज ——363
जांच लम्बित—— 4452
एक्टिव केस—— 3445

प्रदेश में अब तक का हाल
नमूने लिए—— 889355
रिपोर्ट नेगेटिव—— 865371
कुल पॉजिटिव—— 19532
प्रवासी पॉजिटिव—— 5429
रिकवर—— 15640
डिस्चार्ज—— 15325
कुल मौत ——447

ट्रेंडिंग वीडियो