script480 pulleys of Chinese manjha recovered, businessman arrested | मकर संक्रांति से पहले चायनीज मांझे की 480 चरखियां बरामद, व्यापारी गिरफ्तार | Patrika News

मकर संक्रांति से पहले चायनीज मांझे की 480 चरखियां बरामद, व्यापारी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 10:47:39 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

- एक चरखी में 2000 मीटर जानलेवा मांझा, सुभाष चौक थाना पुलिस की कार्रवाई

गोदाम में चायनीज मांझे की जब्त चरखियां।
गोदाम में चायनीज मांझे की जब्त चरखियां।
जयपुर. सुभाष चौक थाना पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मार चायनीज मांझा की 480 चरखी बरामद की हैं। चायनीज मांझा मिलने पर गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि रामगंज निवासी अलताफ कुरैशी (45) को गिरफ्तार किया। आरोपित का पुराना आमेर रोड स्थित नटवाड़ा हाउस में गोदाम और रामगंज में पतंग-डोर की दुकान है। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित अलताफ चायनीज मांझा बेच रहा है। भारी मात्रा में चायनीज मांझा गोदाम में है। सुभाष चौक थानाधिकारी रामफूल ने पुलिस बल के साथ गोदाम पर दबिश दी। वहां पर 8 कार्टन में चायनीज मांझे की 480 चरखियां मिली। एक चरखी में 2000 मीटर चायनीज मांझा भरा था। पूछताछ में आरोपित ने यह मांझा गत वर्ष से रखा होना बताया है। इसकी तस्दीक की जा रही है। जयपुर में मांझा भेजने वाले व्यापारियों की भी तस्दीक की जा रही है। व्यापारी को लोगों का जीवन संकट में डालने और चायनीज मांझे की रोक के आदेश की अवहेलना करने के मामले में गिरफ्तार किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.