scriptआ गई पीएम किसान निधि की चौथी किस्त | 4th installment of PM kisan samman nidhi yojna issued. | Patrika News

आ गई पीएम किसान निधि की चौथी किस्त

locationजयपुरPublished: Jan 07, 2020 06:59:17 pm

राज्य के किसानों को चौथी किस्त के रूप में पीएम किसान निधि योजना की राशि जारी हो चुकी है और इसमें 5 लाख 94 हजार 694 किसानों के खातों में 118 करोड़, 93 लाख, 88 हजार रुपए का भुगतान किया गया है।

रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को बताया कि पहली किस्त में 47.09 लाख किसानों, दूसरी किस्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किस्त में 36.34 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की राशि उनके खातों में भिजवाई जा चुकी है।
रजिस्ट्रार ने बताया कि अब तक राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत चार किस्तों में कुल 3073 करोड़ 14 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है।
अब तक चार किस्तों में 3073 करोड़
इनमें से पहली किस्त के रूप में 941 करोड़ 88 लाख 32 हजार, दूसरी किस्त में 921 करोड़ 37 लाख 88 हजार, तीसरी किस्त में 726 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपए तथा चौथी किस्त के रूप में 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपए किसानों के खातों में जारी किये हैं।
आवेदन के चार माह बाद मिली रकम
डॉ. पवन ने बताया कि पहली किस्त के लिए 48 लाख 20 हजार 177 किसानों, दूसरी किस्त के लिए 46 लाख 16 हजार 563 तथा तीसरी किस्त के लिए 36 लाख 41 हजार 936 किसानों के पक्ष में भारत सरकार की ओर से एफटीओ जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 4 माह में सत्यापन पर पहली किस्त, अगले 4 माह में दूसरी तथा उसके बाद तृतीय किस्त जारी की गई है।
केंद्र सरकार खुद कर रही प्रमाणन
पवन ने बताया कि दूसरी किस्त के बाद भारत सरकार अपने स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रही है और बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किस्त जारी नहीं हो रही है। राज्य के किसानों के आवेदन आधार से ही किये गये हैं।
सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
भारत सरकार ने गाइड लाइन जारी कर आग्रह किया है कि किसानों को आवेदित नाम और आधार कार्ड में उल्लेखित नाम में समानता हो, इसके लिए किसान किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर पीएम किसान पोर्टल पर नाम में असमानता को सही करा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो