scriptPhotos: जयपुर की फिजाओं में गूंजे वंदेमातरम के सुर, 50 हजार विद्यार्थियों ने गाया एक साथ | Patrika News
जयपुर

Photos: जयपुर की फिजाओं में गूंजे वंदेमातरम के सुर, 50 हजार विद्यार्थियों ने गाया एक साथ

8 Photos
6 years ago
1/8
आजादी के आंदोलन के दौरान देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्र गीत वंदेमातरम् के सुर बुधवार को राजधानी की फिजाओं में गूंजा। (सभी फोटो - राकेश जोशी)
2/8
युवा शक्ति में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में सामूहिक योग और वन्दे मातरम कार्यक्रम हुआ।
3/8
परम्परागत खेलों के समापन पर राजस्थान युवा बोर्ड एवं हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
4/8
इसमें प्रसिद्ध संगीतकार आनंदजी के साथ 500 संगीतकार वॉइस ऑफ यूनिटी कार्यक्रम के तहत वन्दे मातरम गान की प्रस्तुति दी।
5/8
इससे पूर्व मंगलवार रात्रि स्टेडियम में तुषार भाटिया के निर्देशन में सभी संगीतकारों ने पूर्वाभ्यास किया।
6/8
फाउंडेशन सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब 50 हजार विद्यार्थी व 20 हजार नागरिक सामूहिक योग के बाद वंदेमातरम गाया।
7/8
बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्र सैनी ने बताया कि लगभग सवा सौ वाद्य यंत्रों के साथ 300 संगीतकार देशभक्ति से ओतप्रोत वन्देमातरम् ग्रैंड सिम्फनी की प्रस्तुती दी गई।
8/8
 कार्यक्रम में मूक बधिर विद्यार्थी ने भी हिस्सा लिया।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.