टूर्नामेंट डायरेक्टर हरीश धनदेव ने बताया कि आज खेले गये मैचों में पंजाब ने पुुडुचेरी को 26-19 से, दमन दीव ने सिक्किम को 19-03 से, इंडियन रेलवे ने कर्नाटक को 21-16 से, चंडीगढ़ ने गोवा को 23-12 से, हरियाणा ने आसाम को 28-12 से, उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 22-10 से, पंजाब ने पश्चिम बंगाल को 30-19 से, मध्य प्रदेश ने उत्तराखंड को 22-18 से, छत्तीसगढ़ ने लक्षदीप को 23-05 से, तेलंगाना ने आसाम को 20-10 से, झारखंड ने लद्दाख को 37-09 से, पुडुचेरी ने आंध्र प्रदेश को 18-13 से, सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश को 17-12 से, केरल ने कर्नाटक को 30-17 से हराया। जबकि दिल्ली व मणिपुर के बीच खेल गया मैच 27-27 से बराबर रहा।