script521 patients of corona in this city of Rajasthan, only 10 hospitalized | राजस्थान के इस शहर में कोरोना के 521 मरीज, मात्र 10 ही अस्पताल में भर्ती, पढ़े पूरी खबर | Patrika News

राजस्थान के इस शहर में कोरोना के 521 मरीज, मात्र 10 ही अस्पताल में भर्ती, पढ़े पूरी खबर

locationजयपुरPublished: Dec 31, 2021 12:46:38 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक सप्ताह के दौरान तेजी से बढ़े कोरोना मरीजों को लेकर साफ होता जा रहा है कि तीसरी लहर आ रही है। उधर, सरकार ने भी बैठकों के दौर शुरू कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि संक्रमण अपने खतरनाक रूप में आ चुका है और राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे के भीतर ही दोगुना मरीज आ चुके हैं।

1121_5878296_835x547-m.jpg

जयपुर। Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक सप्ताह के दौरान तेजी से बढ़े कोरोना मरीजों को लेकर साफ होता जा रहा है कि तीसरी लहर आ रही है। उधर, सरकार ने भी बैठकों के दौर शुरू कर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि संक्रमण अपने खतरनाक रूप में आ चुका है और राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे के भीतर ही दोगुना मरीज आ चुके हैं। यहां मरीजों की संख्या 521 पर पहुंचं गई और गुरुवार रात के आंकड़ों पर नजर डाले तो 521 में से मात्र 10 मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। इसमें भी दो मरीज आइसीयू में हैं। बाकी मरीज असिमटेमैटिक हैं, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है। इसे राहत भी कहा जा सकता है कि अभी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.