यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही रोडवेज को राजस्व का भी लाभ होगा। नई बसें आने से लंबे समय तक मेंटिनेंस का बड़ा खर्च नहीं होगा। माना जा रहा है कि आगामी कुछ महीने में बसें आनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि रोडवेज में बसों की खरीद का मामला पिछले करीब डेढ़ साल से पाइपलाइन में था। ऐसे में अब यह अमलीजामा पहनता हुआ नजर आ रहा है।
सभी डिपो में होगा बसों का बंटवारा रोडवेज प्रशासन सभी डिपो से यह पूर्व में ही जानकारी जुटा चुका है कि उन्हें कितनी नई बसों की आवश्यकता होगी। ऐसे में जब नई बस आएंगी तो जरूरत के हिसाब से उन्हें सभी डिपो को आवंटित किया जाएगा। सबसे ज्यादा बसें जयपुर जिले के डिपो को आवंटित होगी।
अभी अनुबंध पर चल रही सैंकड़ों बसें बता दें कि रोडवेज में बसों की संख्या को देखते हुए और नई बसों की खरीद में समय लगता देख प्रशासन ने सैंकड़ों बसों को अनुबंध पर लगा रखा है। नई बसें आने पर आवश्यकतानुसार अनुबंध पर चल रही बसों को हटाया भी जा सकता है।