जयपुर

घटिया पाउडर व तेल से बनाया पनीर, जयपुर में शादियों में होनी थी सप्लाई, टीम ने पहुंचकर 550 किलो किया नष्ट

जयपुर की शादियों में खपाने के लिए नदबई और रामगढ़ से आया 550 किलो मिलावटी पनीर

जयपुरNov 18, 2019 / 08:15 pm

pushpendra shekhawat

घटिया पाउडर व तेल से बनाया पनीर, जयपुर में शादियों में होनी थी सप्लाई, टीम ने पहुंचकर 550​ किलो किया नष्ट

विकास जैन / जयपुर। चिकित्सा विभाग की केन्द्रीय टीम ने सोमवार को राजधानी जयपुर में शादियों के सीजन में आपूर्ति किए जाने वाले करीब 550 किलो मिलावटी पनीर को पकडऩे की कार्यवाही की है। इस पनीर को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के.के.शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में शादियों के सीजन में मिलावटी पनीर की आपूर्ति किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।
सूचना पर विभाग की टीम ने झोटवाड़ा में निवारू रोड पर श्रीरामपुरी में अरशद खान के गोदाम पर कार्यवाही की। यहां खान ने स्वीकार किया कि पनीर में घटिया पाउडर व तेल की मिलावट की गई है। जिसे शादियों में आपूर्ति के लिए मंगवाया गया है। इस पनीर की आपूर्ति नदबई और रामगढ़ से हो रही थी। मौके से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जांच के लिए दो नमूने लिए गए हैं।
मिल्क पाउडर व रिफाइंड तेल से बना 150 किलो मावा पकड़ा

जयपुर में शादियों में सप्लाई के लिए अभी कई जिलों से मिलावटी पनीर व मावा आ रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इन पर कार्रवाई भी कर रही हैं। गौरतलब है कि रविवार को जयपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा, कार्यवाहक सीईओ गोविंदगढ़ चन्द्रसिंह, सामोद थाना प्रभारी हवा सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोरीजा गांव में शिवशंकर मावा भंडार कारखाने पर सात भट्टियों पर मिल्क पाउडर व रिफाइंड तेल से नकली मावा तैयार किया जा रहा था। जहां से टीम ने कार्रवाई कर करीब डेढ़ क्विंटल मिलावटी मावा और करीब 5 क्विंटल पाउडर निर्मित मिलावटी दूध पकड़ा। पुलिस की स्पेशल टीम व सामोद पुलिस ने नकली मावा बनाने वाले कारखाने के मालिक हरिनारायण शर्मा निवासी बिरासना थाना आंधी को मौके पर ही दबोच लिया। जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटी मावा व दूध के सैम्पल लिए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.