script180 हलवाई, प्रसादी के लिए 4000 कार्यकर्ता, यहां 9 घंटे में पाया सभी धर्म के सवा लाख लोगों ने भोजन | 56 bhog & annakoot program at khole ke hanumanji rajasthan | Patrika News

180 हलवाई, प्रसादी के लिए 4000 कार्यकर्ता, यहां 9 घंटे में पाया सभी धर्म के सवा लाख लोगों ने भोजन

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2016 04:56:00 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

प्रतिष्ठित खोले के हनुमान जी मंदिर में लक्खी अन्नकूट व छप्पनभोग भंडारा संपन्न हुआ। व्यवस्थाओं की देखरेख प्रशासन ने भी की। करीब 180 हलवाई, 200 से अधिक पुलिस, अतिरिक्त जिला कलक्टर, नगर निगम से अधिकारी, एसएमएस से डॉक्टर, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड भी मौजूद रहे…

Khole Ke Hanuman JI Temple, Jaipur

Khole Ke Hanuman JI Temple, Jaipur

राजधानी के प्रतिष्ठित खोले के हनुमान जी मंदिर में रविवार को लक्खी अन्नकूट व छप्पनभोग भंडारा संपन्न हुआ। इस दौरान सभी धर्म के करीब सवा लाख लोगों ने प्रसादी पाई। पहाड़ी-परिसर पर जीमने का प्रोग्राम इतना बड़ा था कि कई दिन से तैयारी चल रही थीं। बीती रात से करीब 180 हलवाई यानी 360हाथ यह प्रसाद बनाने में जुटे और 4 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता व 200 से ज्यादा सिपाहियों ने व्यवस्था संभाली…

56 भोग में आई 56 टन सामग्री

दिल्ली बायपास रोड स्थित खोले के हनुमानजी मंदिर में 56 वें लक्खी अन्नकूट महोत्सव के उपलक्ष्य में यह आयोजन हुआ। भगवान के भोग के लिए 3 भट्टियों पर 4 दिन से छप्पनभोग तैयार हो रहा था। करीब 180 हलवाई, 200 से अधिक पुलिस-प्रशासन से अतिरिक्त जिला कलक्टर, नगर निगम से अधिकारी, एसएमएस से डॉक्टर, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड भी मौजूद रहे। अन्नकूट के लिए 28 अस्थाई भट्टियां बनाई गईं।

सभी धर्मों के हजारों लोग जीमे

अन्नकूट में मूंग, चंवला, बाजरा, चावल, गडमड की सब्जी, कढ़ी, हलवा, पकौड़ी का प्रसाद बनाया गया। सब्जियां खरीदी नहीं गई। कार्यक्रम के बैनर लगे ट्रक मुहाना मंडी, जनता मार्केट मंडी व सूरजपोल मंडी में खड़े कर दिए गए। लोगों ने खुद सब्जियों से ट्रक भर दिए। मुहाना मंडी से ४ ट्रक, शेष दोनों मंडियों से एक-एक ट्रक सब्जियां आई। जीमने के लिए 10 खंड पार्किंग में बनाए गए। दोपहर करीब 1 बजे से रात 10 बजे तक प्रसादी वितरण की जानकारी मिली।

झांकी सजाई गईं

हनुमानजी के फल-सब्जी व गणेशजी के मोदकों की झांकी सजाई गईं। अन्नकूट स्थल पर अमरनाथ की बर्फ झांकी सजाई। 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से। 40 कार्यकर्ताओं के पास वॉकी-टॉकी रही जो कोने-कोने पर तैनात थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो