जयपुर जिले में मिले 56 कोरोना पॉजिटिव
जयपुर जिले में मिले 56 कोरोना पॉजिटिव
23 इलाकों से मिले नए संक्रमित
सबसे ज्यादा शास्त्रीनगर से 7 मरीज मिले
वैशाली नगर और मानसरोवर से मिले 5-5 मरीज

56 corona positive found in Jaipur district
Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण (corona positive ) की दर लगातार कम दर्ज की जा रही है। आज भले ही नए मरीजों (corona positive ) में कल से कुछ बढ़ोतरी हो, लेकिन संख्या अभी स्थिर है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज जयपुर जिले के 23 इलाकों से नए संक्रमित मरीज (corona positive ) मिले हैं। कुल 56 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा आज शास्त्री नगर से मिले हैं। जबकि वैशाली नगर और मानसरोवर में संख्या कम रही। बाकी इलाकों में corona positive संख्या न्यूनतम दर्ज की गई है।
इन इलाकों से इतने मिले मरीज
कोरोना के शास्त्री नगर से 7, मानसरोवर 5, वैशाली नगर 5, जगतपुरा 4, कोटपूतली 4, एमडी रोड 4, सोडाला 3, दुर्गापुरा 3, जवाहर नगर 2, झोटवाड़ा 2, मालवीय नगर 2, मुरलीपुरा 2, टोंक रोड 2, विद्याधर नगर 2, बनीपार्क, भांकरोटा, गोनेर रोड, गोपालपुरा, जमवारामगढ़, जौहरी बाजार, फागी, फुलेरा, प्रतापनगर से एक-एक नया मरीज (corona positive ) दर्ज किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज