scriptजिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए 59.67 फीसदी मतदान | 59.67 percent voting for the first phase of Zilla Parishad | Patrika News

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए 59.67 फीसदी मतदान

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2020 08:09:00 pm

Submitted by:

rahul

प्रदेश में 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.67 फीसदी मतदान हुआ। अंतिम आंकडे आने पर मतदान प्रतिशत और बढेगा।

panchayat election

panchayat election

जयपुर। प्रदेश में 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए हो रहे चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.67 फीसदी मतदान हुआ। अंतिम आंकडे आने पर मतदान प्रतिशत और बढेगा।
पहले चरण में आज अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया। प्रथम चरण में लगभग 25 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
3 बजे तक हुआ 48 फीसदी गिरे वोट— राज्य चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव में दोपहर 3 बजे तक हुआ 48.08 फीसदी और दोपहर 12 बजे तक हुआ 25.79 फीसदी मतदान हुआ।जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो