scriptदूसरे चरण में तीन शहरों में 59.96 फीसदी मतदान, कोटा ने डाले सर्वाधिक वोट | 59.96 percent vote polled in second phase polling | Patrika News

दूसरे चरण में तीन शहरों में 59.96 फीसदी मतदान, कोटा ने डाले सर्वाधिक वोट

locationजयपुरPublished: Nov 01, 2020 11:36:51 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

— नवगठित नगर निगमों के चुनाव का मतदान पूरा, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में 1287 प्रत्याशियों की किस्मत तय, मतगणना 3 को

दूसरे चरण में तीन शहरों में 59.96 फीसदी मतदान, कोटा ने डाले सर्वाधिक वोट

दूसरे चरण में तीन शहरों में 59.96 फीसदी मतदान, कोटा ने डाले सर्वाधिक वोट

जयपुर. नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन शहरों के मतदाताओं ने रविवार को 310 वार्डों के 1287 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला कर दिया। जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों के लिए तीनों शहरों में कुल 59.96 फीसदी वोट डाले गए। इसी के साथ प्रदेश के छह नवगठित नगर निगमों के लिए मतदान की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। छहों निगमों के लिए मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरु होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान समाप्ति तक जयपुर ग्रेटर में 58.31 फीसदी, जोधपुर दक्षिण में 58.76 फीसदी और कोटा दक्षिण में 66.43 फीसदी वोट पड़े। तीनों शहरों में कुल 19 लाख 45 हजार 575 मतदाताओं मेंं से 11 लाख 66 हजार 619 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जयपुर में 150, जोधपुर में 80 और कोटा में 80 वार्डों के लिए वोट डाले गए। गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान में तीनों शहरों में कुल 60.42 फीसदी मतदान हुआ था।

महापौर का चुनाव 10 को


राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पेश करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर और नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी। मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। ऐसे ही उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी।

ऐसे बढ़ी वोटिंग

निगम— सुबह 10 बजे— दोपहर 1 बजे— दोपहर 3 बजे— शाम 5.30 बजे — मतदान समाप्ति पर
जयपुर ग्रेटर— 15.76— 34.23— 45.83— 57.98— 58.31
जोधपुर दक्षिण— 18.27— 38.65— 50.03— 57.88 — 58.76
कोटा दक्षिण— 18.12— 40.18— 51.20— 63.13— 66.43

(सभी मतदान आंकड़े प्रतिशत में )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो