script59th Conference of Secretaries of Legislatures begins | विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्मेलन शुरू, राज्यों के साझा किए जा रहे अनुभव | Patrika News

विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्मेलन शुरू, राज्यों के साझा किए जा रहे अनुभव

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 01:04:08 pm

Submitted by:

rahul Singh

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले मंगलवार को विधानमंडलों के सचिवों का 59 वां सम्मेलन एक पांच सितारा होटल में चल रहा है।

rajasthan assembly
rajasthan assembly
जयपुर। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले मंगलवार को विधानमंडलों के सचिवों का 59 वां सम्मेलन एक पांच सितारा होटल में चल रहा है। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी की मौजूदगी में हो रहे सम्मेलन में देश भर के विधान मंडलों के सचिव हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन की शुरुआत राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर शर्मा के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न राज्यों के विधान मंडलों के सचिवों ने अपने यहां की संचालन प्रक्रिया, नियम और परंपराएं, विधानसभाओं में अध्यक्षीय परंपराओं सहित विभिन्न पहलूओं पर अपने विचार रखे। सम्मेलन में अलग अलग सत्र चल रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.