scriptराज्य में मतदाता सूची में शामिल हुए 6.95 लाख युवा मतदाता | 6.95 lakh youth voters joined the voters list in the state | Patrika News

राज्य में मतदाता सूची में शामिल हुए 6.95 लाख युवा मतदाता

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2021 06:08:15 pm

Submitted by:

Ashish

राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों ( assembly constituencies ) की मतदाता सूचियों ( voter lists ) का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है।

जयपुर

राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों ( assembly constituencies ) की मतदाता सूचियों ( voter lists ) का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ( Chief Electoral Officer Praveen Gupta ) ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया। प्रदेश में इस साल 1 जनवरी की अर्हता रखने वाले कुल 10,61,303 मतदाता जोड़े गए हैं। इनमें से 5,61,732 पुरुष और 4,99,571 महिला मतदाता हैं। जोड़े गए नामों में से 18-19 आयु वर्ग के 6,95,016 युवा मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कोरोना के बावजूद युवाओं के इतने नाम पंजीकृत होना प्रदेश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुखद संकेत हैं।

सूचियों से हटाए इतने नाम
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूचियों में से मृत या स्थानान्तरित कुल 3,55,706 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें से 1,82,477 पुरूष मतदाता एवं 1,73,229 महिला मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 7,05,597 मतदाता विशुद्ध रूप से पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 3,79,255 पुरूष मतदाता एवं 3,26,342 महिला मतदाता हैं।

1.44 फीसदी बढ़े मतदाता
राज्य में पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1.44 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें से 1,49 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 1.39 प्रतिशत महिला मतदाता की संख्या में वृद्धि हुई है। डूंगरपुर जिले में 3.26 प्रतिशत, सिरोही में 2.76 प्रतिशत, धौलपुर में 2.36 प्रतिशत, बाड़मेर में 1.92 प्रतिशत, कोटा में 1.84 प्रतिशत, बीकानेर में 1.80 प्रतिशत, बून्दी में 1.74 प्रतिशत, एवं अजमेर में 1.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

राज्य मेंं अब इतने मतदाता
अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 4,95,80,319 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2,58,47,752 पुरूष मतदाता एवं 2,37,32,567 महिला मतदाता हैं। जबकि पिछले साल 21 नवम्बर को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल 4,88,74,722 मतदाता थे।

नाम जुड़वाने के लिए आवेदन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के बाद अब निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 के क्रम में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में आनलाइन या आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो