script

सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: May 06, 2020 09:51:31 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

मालपुरा थाना पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 6 जनों को गिरफ्तार किया हैं।

सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

मालपुरा थाना पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 6 जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 गैस सिलेण्डर, एलईडी, स्पीकर, बाइक तथा अन्य माल बरामद किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राहुल जैन ने बताया कि पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान सूने मकानों तथा थड़ियों के ताले तोड़कर चोरी करने तथा रात के समय गैस सिलेण्डर चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इस पर एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी, एसीपी पूनमचंद विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 नकबजनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 गैस सिलेण्डर, एक एलईडी मॉनिटर, मल्टीमीडिया, स्पीकर, सिस्टम, धूपबत्ती के पैकेट, अगरबत्ती के पैकेट, बिस्कुट के पैकेट और एक बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मालपुरा गेट निवासी धारा सिंह (20) पुत्र शंकर लाल मीणा, सुनील महावर उर्फ सुनील काणा, दिनेश भील उर्फ लाला, सुनील साहू उर्फ सुनील तेली, अभिषेक (18) पुत्र रमाकांत, गोवर्धन नगर जयपुर निवासी अंकित शर्मा उर्फ फौजी (20) पुत्र बृजमोहन शर्मा हैं।
35 से 40 वारदात कबूली-
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने मालपुरा गेट, सांगानेर सदर, प्रताप नगर, सांगानेर से लॉकडाउन अवधि के दौरान 35 से 40 वारदातें करना स्वीकार किया हैं। जिनमें बंद मकानों से गैस सिलेण्डर, एलईडी, लैपटॉप, पानी के मोटर चोरी किए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो