नकबजन और शातिर वाहन चोर सहित 6 बदमाश गिरफ्तार
6 मोटरसाईकिल और एक साईकिल बरामद

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोर, एक साईकिल चोर और दो नकबजन सहित छह बदमाश पकड़े हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 मोटरसाईकिल और एक साईकिल बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ती वाहन चोरी और साईकिल चोरी और रात में होने वाली नकबजनी की वारदातों को रोकने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अशोक चौहान, एसीपी महेन्द्र शर्मा और जवाहर सर्किल थानाधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की दो गैंग के
तीन सदस्यों, एक साईकिल चोर और दो नकबजनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खडब सरूड निवासी संदीप (21) पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जवाहर सर्किल थाना इलाके से चोरी की गई एक बाइक बरामद की है और इसकी सूचना से थाना गांधीनगर क्षेत्र से 23 जनवरी को छीन गई मोटरसाईकिल जब्त की हैं। पुलिस ने मंडी खटीकान
गलता गेट निवासी गुलशन (21) पुत्र सुरेन्द्र और रामगढ़ पचवारा दौसा निवासी लालाराम (20) पुत्र मलूचंद को जवाहर सर्किल से चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य मोटरसाईकिल बरामद की हैं। इसके अलावा जवाहर सर्किल थाना इलाके से साईकिल की चोरी करने के मामले में मनोहरपुर कच्ची बस्ती जगतपुरा निवासी मनोज (25) पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार किया हैं। इसी के साथ मुहारी थाना वैर भरतपुर निवासी नागेश (31) पुत्र छीतर और जानवी विहार हीरापुरा करणी विहार निवासी हरीश सैनी (30) पुत्र रामचन्द्र सैनी को बालाजी टॉवर टोक रोड दुर्गापुरा से दुकान का ताला तोड़कर एसी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शौक और मौज मस्ती के लिए मोटरसाईकिलें चुराते थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज