script60 lakh children of 66 thousand gov. schools learned 'unsafe touch | 66 हजार सरकारी स्कूलों के 60 लाख बच्चों ने सीखा ‘असुरक्षित स्पर्श‘ | Patrika News

66 हजार सरकारी स्कूलों के 60 लाख बच्चों ने सीखा ‘असुरक्षित स्पर्श‘

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2023 12:21:21 pm

Submitted by:

Vijay Sharma

 

शिक्षा विभाग की अनूठी पहल, सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान

अगले महीने से निजी स्कूलों में भी चलेगा अभियान

 

good_tauch.jpg

जयपुर। बच्चों में ‘गुड टच-बैड टच‘ की समझ विकसित कर उनके प्रति यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल शुरू की है। नो बैग नो डे के मौके पर शनिवार को राज्य के 66 हजार स्कूलों के 60 लाख बच्चों को असुरक्षित स्पर्श की समझ विकसित की गई। स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक ‘गुड टच बैड टच‘ के बारे में प्रशिक्षित किया। अगले महीने से निजी स्कूलों में भी इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभाग के अभियान की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जब आगामी 6 माह में दो बार इसका रिपीटिशन होगा तो इससे समाज में चाइल्ड एब्यूज के प्रकरणों को कम करने में मदद मिलेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.