scriptसरकारी बैंकों की 600 शाखाएं और 5500 एटीएम बंद | 600 Branches and 5500 ATMs of Public sector banks closed in a year | Patrika News

सरकारी बैंकों की 600 शाखाएं और 5500 एटीएम बंद

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2019 06:41:01 pm

Submitted by:

rajendra sharma

देश की गड़बड़ाती अर्थव्यवस्था का असर सीधे-सीधे सरकारी बैंकों पर नजर आने लगा है। जहां सरकारी बैंकों ( Public sector banks ) की शाखाओं ( Bank Branches ) और एटीएम ( ATM ) पर धड़ाधड़ ताले लग रहे हैं। तो, दूसरी तरफ निजी बैंक अपने नेटवर्क बढ़ा रहे हैं। संभवत: निजी बैंकों को सरकारी बैंकों की शाखाएं और एटीएम बंद होने से उत्पन्न स्पेस का फायदा मिल रहा है।

सरकारी बैंकों की 600 शाखाएं और 5500 एटीएम बंद

सरकारी बैंकों की 600 शाखाएं और 5500 एटीएम बंद

देश की लगातार गड़बड़ाती जा रही अर्थव्यवस्था और ग्राहकों के डिजिटल चैनलों ( Digital ) की ओर रुख करने के कारण देश में सरकारी बैंकों पर तेजी से ताले लग रहे हैं। इन बैंकों को मजबूरन अपनी शाखाओं और एटीएम पर ताले लगाने पड़ रहे हैं। बानगी देखें, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI) ने अकेले ही एक साल में अपनी 420 शाखाएं और 768 एटीएम बंद कर दिए। प्रमुख शहरों में बैंकों को अपने खर्च में कमी लाने के लिए ऐसा इसलिए करना पड़ा।
इन बैंकों की ताजा तिमाही रिपोर्ट्स पर गौर करें तो देश के शीर्ष-10 सरकारी बैंकों (सबसे बड़े ब्रांच नेटवर्क वाले) ने जून 2019 तक बीते एक साल में 5500 एटीएम और 600 शाखाएं बंद कर दी। ये बंदी तब की गई थी, जब बैंक अपनी बैलेंस शीट में खर्चे कम करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

ये हुए बंद

एसबीआई ने जहां जून 2018 से 2019 के बीच में 420 ब्रांच और 768 एटीएम बंद कर दिए, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ), विजया बैंक ( Vijaya Bank ) व देना बैंक ( Dena bank ) ने करीब 40 शाखाएं और 274 एटीएम बंद किए। ब्रांच और एटीएम बंद करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India ), केनरा बैंक ( Canara Bank ), बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ), इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank ), यूनियन बैंक ( Union Bank ) और इलाहाबाद बैंक ( Allahabad Bank ) भी शामिल हैं।

सिर्फ इंडियन बैंक बढ़ा

सरकारी बैंकों में केवल इंडियन बैंक ही ऐसा बैंक था, जिसने अपने एटीएम और ब्रांच के नेटवर्क में उस दौरान बढ़ोतरी की थी, जबकि 10 में से शेष नौ बैंकों ने एटीएम की संख्या में कटौती कर दी थी और उनमें छह ने शाखाओं में कमी की थी।

निजी बैंकों ने बढ़ाया नेटवर्क

निजी बैकों मसलन एक्सिस बैंक ( Axis Bank ), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) और आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) ने इसी दौरान अपने बैंकिंग नेटवर्क बढ़ोतरी की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो