script64 Percent People Of Country Not Have ₹ 2000 Notes Know Who Is Changing Lakhs Note | देश के 64 फीसदी लोगों के पास देश में ₹2000 के नोट, जानिए कौन बदलवा रहा लाखों के नोट | Patrika News

देश के 64 फीसदी लोगों के पास देश में ₹2000 के नोट, जानिए कौन बदलवा रहा लाखों के नोट

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 12:54:42 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

RBI Alert : आरबीआइ की ओर से 2000 के नोट को चलन के बाहर करने के फैसले से लोगों में डर या घबराहट नहीं है। लोकल सर्कल के सर्वे के मुताबिक, देश में 3 में से दो लोग 2000 के नोट वापस लेने के फैसले का समर्थन करते हैं।

RBI
2000 Rupee Note


rbi Alert : आरबीआइ की ओर से 2000 के नोट को चलन के बाहर करने के फैसले से लोगों में डर या घबराहट नहीं है। लोकल सर्कल के सर्वे के मुताबिक, देश में 3 में से दो लोग 2000 के नोट वापस लेने के फैसले का समर्थन करते हैं। देशभर के 341 जिलों में 57,000 लोगों पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक, देश में 64% लोगों के पास 2000 रुपए का एक भी नोट नहीं है। वहीं 6% के पास एक लाख रुपए से अधिक के ये नोट हैं। हालांकि जिन लोगों के पास ये नोट हैं, उन्हें इसे खर्च करने में परेशानी हो रही है।

यही वजह है ये शक
बैंककर्मियों का कहना है कि कई ऐसे लोग हैं जो एक दिन में दस दस बार पैसा बदलवाने के लिए आ रहे हैं। इससे एक बड़ी बात यह है कि नकदी की कमी पड़ सकती है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि जब देश के 64 फीसदी लोगों के पास 2000 नोट हैं ही नहीं तो आखिर किसके पास 2000 रुपए नोट बचे हुए हैं और वह भी थोक में। बैंकिंग एक्सपर्ट्स की मानें तो आज हर व्यक्ति के पास बैंक खाता है, जब एक व्यक्ति दिन में दस बार नोट बदलवा रहा है तो ये पैसा किसी ब्यूरोक्रेट, नेता या गैंगस्टर का भी हो सकता है। बैंकों में पहुंचने वाले लोगों में 60 फीसदी नोट जमा करने के बजाय बदलवाने आ रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.