जयपुर

64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप : दर्शना राठौड़ की धमाकेदार शुरूआत, दो पदक जीते

दर्शना ने स्कीट सीनियर में स्वर्ण और जूनियर में कांस्य जीता, राजस्थान टीम को रजत पदक

जयपुरNov 24, 2021 / 11:11 pm

Satish Sharma

64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप : दर्शना राठौड़ की धमाकेदार शुरूआत, दो पदक जीते

जयपुर। पटियाला में चल रही 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की बेटियों ने धमाकेदार शुरूआत कर व्यक्तिगत स्पर्धा में दर्शना राठौड़ ने स्वर्ण, कांस्य एवं माहेश्वरी चौहान, शंभवी कुमारी और दर्शना राठौड़ की टीम ने राजस्थान टीम को रजत पदक दिलाया। प्रतियोगिता की शुरूआत में ही राजस्थान की बेटियों ने तीन पदक राजस्थान की झोली में डाले तथा आगामी स्कीट पुरुष, ट्रेप व डबल ट्रेप की स्पर्धाएं होनी शेष हैं जिनमें भाग ले रहे टॉप खिलाडिय़ों में स्कीट स्पर्धा में अनंतजीत सिंह नरुका, दिव्यराज सिंह, आदित्या विक्रम सिंह, प्रताप सिंह कालवी, ट्रेप स्पर्धा में मानवादित्य सिंह राठौड़, विवान कपूर, अली अमन इलाही, सुलेमान ईलाही, अधिराज सिंह, आदित्य भारद्वाज, अधिराज सिंह राठौड़, अजय सिंह राठौड़, हिमांगनी राठौड़, निधि राजावत, महिपाल सिंह शेखावत, अनुष्का सिंह भाटी, मानवी सोनी तथा डबल ट्रेप में विनय प्रताप सिंह, अग्बाद सईदी, सईद जुनैद, भानू प्रताप आदि से पदक की उम्मीद हैं। गुरुवार को शॉटगन स्कीट पुरुष वर्ग की स्पर्धाएं शुरू होगी जो 29 तक चलेंगी आगामी ट्रेप और डबल ट्रेप की स्पर्धाएं 30 से 14 दिसंबर तक चलेंगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.