script

जयपुर शहर में 6522 मतदाताओं को नहीं पसंद आया कोई उम्मीदवार, अपना वोट दिया नोटा को

locationजयपुरPublished: May 24, 2019 08:00:28 pm

जयपुर शहर की आठों सीटों पर 21 प्रत्याशियों को पछाड़ा

NOTA

जयपुर शहर में 6522 मतदाताओं को नहीं पसंद आया कोई उम्मीदवार, अपना वोट दिया नोटा को

विजय शर्मा / जयपुर. लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) में जयपुर शहर सीट ( jaipur constituency ) पर लोगों ने भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के बाद नोटा को पसन्द किया। जयपुर के कुल 24 उम्मीदवारों में 21 प्रत्याशी तो नोटा के बराबर मत भी हासिल नहीं कर सके हैं। जयपुर के मतदाताओं ने कुल मिलाकर 6522 मत नोटा को दिए। सांगानेर और मालवीय विधानसभा क्षेत्र में तो भाजपा-कांग्रेस के बाद नोटा तीसरे नम्बर पर रहा। सांगानेर में 1325, मालवीयनगर में 1249 मत नोटा को मिले। शेष सीटों पर यह चौथे नम्बर पर रहा। शहर की सीटों पर नोटा का मत प्रतिशत 0.45 प्रतिशत रहा।
जयपुर ग्रामीण में शहर से ज्यादा नोटा दबाया
इधर जयपुर ग्रामीण सीट की बात करें तो जयपुर शहर से नोटा को पसंद किया गया है। ग्रामीण की अधिकतर सीटों पर नोटा के मतों की संख्या एक हजार से अधिक है। झोटवाड़ा सीट पर सर्वाधित मत 1556 नोटा को मिले हैं। ग्रामीण पर कुल 9313 नोटा को वोट मिले। जबकि शहर सीट पर 6522 वोट नोटा को मिले थे। ऐसे में 2791 मत अधिक ग्रामीण सीट पर मिले।
सर्वाधिक बांसवाड़ा में
प्रदेश में सर्वाधिक बांसवाड़ा सीट पर 29 हजार 962 मतदाताओं ने किसी उम्मीदवार को पंसद नहीं किया। वहीं सबसे कम नोटा अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर व सीकर सीटों पर दबा। यहां नोटा का आंकड़ा लगभग साढ़े सात हजार तक रहा।

किस विधानसभा क्षेत्र में नोटा को कितने मत

नोटा को हवामहल में 402, विद्याधरनगर में 930 सिविललाइंस में 782, किशनपोल में 359, आदर्शनगर में 580, मालवीयनगर में 1249, सांगानेर में 1325 और बगरू में 828 वोट मिले। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों में कर्मचारियों ने 67 वोट नोटा को दिए।
जयपुर ग्रामीण के हाल

नोटा को कोटपूतली में 1030, विराटनगर में 1049, शाहपुरा में 1070, फुलेरा में 1284, झोटवाड़ा में 1556, आमेर में 1386, जमवारागढ़ में 1052, बानसूर में 886 वोट नोटा को दिए।
‘न हो सियासी टकराव, नजर रखे पुलिस’
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद भट्टा बस्ती में गुरुवार रात कुछ युवकों के जूलुस निकालने के दौरान हुए पथराव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने थानों की पुलिस को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि बिना अनुमति जुलूस निकालने पर रोक है। कहीं कोई टकराव खड़ा न हो, इसके लिए थानों की पुलिस को विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो