scriptमोबाइल इंटरनेट खपत 17 फीसदी बढ़ी, राजस्थान में एक माह में ही 69 करोड़ जीबी डेटा का उपयोग | 69 Crore GB Internet data usage in one month in Rajasthan | Patrika News

मोबाइल इंटरनेट खपत 17 फीसदी बढ़ी, राजस्थान में एक माह में ही 69 करोड़ जीबी डेटा का उपयोग

locationजयपुरPublished: May 16, 2021 02:28:23 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी मोबाइल इंटरनेट खपत में जबरदस्त 17 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। राज्य के मोबाइल उपभोक्ताओं ने एक ही माह में करीब 69 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा का उपयोग कर लिया।

69 Crore GB Internet data usage in one month in Rajasthan

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी मोबाइल इंटरनेट खपत में जबरदस्त 17 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। राज्य के मोबाइल उपभोक्ताओं ने एक ही माह में करीब 69 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा का उपयोग कर लिया।

जयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी मोबाइल इंटरनेट खपत में जबरदस्त 17 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। राज्य के मोबाइल उपभोक्ताओं ने एक ही माह में करीब 69 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा का उपयोग कर लिया। इस वर्ष फरवरी में 1.93 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा प्रतिदिन खर्च हुआ, जो अप्रेल में बढ़कर करीब 2.33 करोड़ जीबी पहुंच गया। इसके पीछे वर्क फ्रॉम होम कंसेप्ट का दायरा बढऩे और नए स्पेक्ट्रम के कारण स्पीड बढऩा दोनों कारण बताए जा रहे हैं। इस बीच राज्य के 6.57 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से 71 फीसदी का इंटरनेट सर्फिंग और सर्च का समय बढ़ा हुआ रिकॉर्ड किया गया है। यानि, अब लोग मोबाइल पर इंटरनेट ज्यादा समय बिता रहे हैं, भले ही स्पीड कम हो।
एक साल का सफर: 10 से 15 जीबी पहुंची प्रति उपभोक्ता खपत
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक उपभेक्ता 5 जीबी मोबाइल डेटा का हर माह ज्यादा उपयोग कर रहा है। कोरोना के शुरुआत में हर माह औसतन 10 जीबी डेटा खर्च कर रहा था, जो अब 15 जीबी तक पहुंच गई है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार वॉयस कॉल 550 मिनट से बढ़कर 750 मिनट प्रति व्यक्ति तक पहुंच गई है।
राजस्थान में यह है स्पीड…
ऑपरेटर——अपलोड स्पीड——डाउनलोड स्पीड
एयरटेल———3.5————8.5
जियो—————4.5————13.4
वोडाफोन——5.0————7.9

(टाई के अनुसार, स्पीड एमबीपीएस में है)

राज्य में अब 100 में से 87 नहीं 84 लोग दूरसंचार सेवा सीधे जुड़े…
राजस्थान में अभी 100 में से 83.61 प्रतिशत लोग दूरसंचार सेवा से सीधे जुड़े (टेलीडेनसिटी) हुए हैं, जबकि पहले यह संख्या 87 तक पहुंच चुकी है। जनसंख्या के अनुपात में दिल्ली में 277 प्रतिशत आंकड़ा है, जो देश में सर्वाधिक है। बिहार में सबसे कम 52.98 प्रतिशत है। वहीं, देश में औसतन 90.23 प्रतिशत लोग दूरसंचार सेवा से जुड़े हुए हैं।
किस ऑपरेटर के कितने उपभोक्ता
ऑपरेटर – उपभोक्ता
एयरटेल- 2.18 करोड़
वोडाफोन-आइडिया- 1.22 करोड़
बीएसएनएल- 63.92 लाख
रिलायंस जियो- 2.53 करोड़

(ट्राई के अनुसार)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो