scriptजैसलमेर में 69 मिमी बरसात | 69 mm rain in Jaisalmer | Patrika News

जैसलमेर में 69 मिमी बरसात

locationजयपुरPublished: Aug 31, 2020 09:11:27 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बरसात का दौर जारी10 जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट


प्रदेश में बरसात का दौर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हुई, वहीं जैसलमेर और फलौदी में भारी बरसात रिकॉर्ड हुई है। जैसलमेर में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 69 मिमी और फलौदी में 39.6 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं अजमेर में 4.6 मिमी, जयपुर में1.4 मिमी, डबोक में 1.9 मिमी, बाड़मेर में 8.0 मिमी, जोधपुर में 3.8 मिमी, चूरू में 1.4 मिमी, श्रीगंगानगर में 3.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बरसात का दौर अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 10 जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है। राजधानी जयपुर में सोमवार को भी मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। बादलों की आवाजाही जारी रही। दिन में कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हुई। स्थानीय मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में बुधवार को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना जताई है। राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
आगामी चार दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

1 सितंबर : पूर्वी राजस्थान में सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है।
2 सितंबर: पूर्वी राजस्थान में अजमेर, झुंझुनू, सीकर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में भारी बरसा का यलो अलर्ट।

3 सितंबर: पूर्वी राजस्थान में अजमेर, झुंझुनू, जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी बरसात की संभावना है।
4 सितंबर: मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 29.2 21.0
जयपुर 29.2 23.6
कोटा 31.4 24.4
डबोक 26.6 23.3
बाड़मेर 26.4 24.4
जैसलमेर 26.7 24.5
जोधपुर 28.9 24.4
बीकानेर 31.2 26.5
चूरू 33.0 24.5
श्रीगंगानगर 30.8 25.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो