scriptकोरोना संक्रमण से जयपुर में 7 की मौत- 7 killed in Jaipur due to corona infection | 7 killed in Jaipur due to corona infection | Patrika News

कोरोना संक्रमण से जयपुर में 7 की मौत- 7 killed in Jaipur due to corona infection

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2021 08:53:40 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

कोरोना संक्रमण से जयपुर में 7 की मौत- रिकॉर्ड 658 नए मरीज मिले

7 killed in Jaipur due to corona infection

7 killed in Jaipur due to corona infection

Jaipur राजधानी जयपुर में कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। जिला कोरोना की दोगुनी रफतार से जूझ रहा है। यहां पर ज्यादातर इलाके संक्रमण की चपेट में हैं। गुरुवार को जारी आंकड़ों में वैशाली नगर में 42, झोटवाड़ा में 40, सोडाला में 39, अजमेर रोड 36, मानसरोवर 27, मालवीय नगर 25, पत्रकार कॉलोनी 21, टोंक रोड 21, लालकोठी 20, प्रतापनगर 18, आदर्श नगर 17, सांगानेर 17, जवाहर नगर 16, टोंक फाटक 16, सीस्कीम 15, सीतापुरा 15, बनीपार्क 14, इंदिरा गांधी नगर 12, शास्त्रीनगर 12, गोपालपुरा 12, विद्याधर नगर 12, सिविल लाइंस 10, जामडोली 10, दुर्गापुरा 9, जेएलएन मार्ग 9, मुरलीपुरा 8, त्रिवेणी नगर 8, अग्रवाल फार्म 8, जगतपुरा 8, चाकसू 7, राजापार्क 7, किरणपथ 7, चांदपोल 7, रामगंज 6, सिरसी 6, आमेर 5, फागी 5, महेश नगर 5, शाहपुरा 5, आमेर रोड 4, दूदू 4, झालाना 4, गांधी नगर 4, गोनेर रोड 4, लुणियावास 4, तिलक नगर 4, बगरू 3, ब्रहमपुरी 3, एयरपोर्ट 3, चौड़ा रास्ता 3, एमडी रोड 3, भांकरोटा 3, मुहाना मंडी 3, गोविंदगढ़ 2, बस्सी 2, कोटपूतली 2, जोबनेर 2, माणक चौक 2, जयसिंह पुरा खोर 2, रामबाग 2, रामगढ़ मोड़ 2, एसएमएस 2, गुर्जर की थड़ी 1, खो नागौरियान 1, हसनपुरा 1, हरमाड़ा 1, पुरानी बस्ती 1, अम्बाबाड़ी 1, बीलवा 1, गंगपोल 1, गलता गेट 1, सुभाष नगर 1, सीकर रोड 1, किशनपोल 1, एमआई रोड 1, वाटिका से एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो