script5 माह में बदल दिए 7 रेंज आइजी और 21 पुलिस अधीक्षक | 7 range IG and 21 police officers transfer in 5 months | Patrika News

5 माह में बदल दिए 7 रेंज आइजी और 21 पुलिस अधीक्षक

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2019 12:28:25 pm

Submitted by:

Mridula Sharma

पुलिस एक्ट का उल्लंघन : न्यूनतम 2 वर्ष का कार्यकाल निर्धारित है एसपी-आइजी के लिए

police

5 माह में बदल दिए 7 रेंज आइजी और 21 पुलिस अधीक्षक

जयपुर. पुलिस अधिकारियों का तबादला करते समय सरकार कानून को नजर अंदाज कर देती है। कानून में पुलिस अधीक्षक (एसपी), महानिरीक्षक (आइजी) और पुलिस कमिश्नर का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित है। जबकि स्थिति यह है कि इसी माह आई तबादला सूची में 21 पुलिस अधीक्षकों, सात रेंज के महानिरीक्षक और जोधपुर कमिश्नर को पांच माह के कार्यकाल पर ही बदल दिया गया। तबादलों में पुलिस एक्ट 2007 का उल्लंघन किया गया। यह एक्ट उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर तैयार किया गया और 2007 में राज्य सरकार ने ही लागू किया था। इसे पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति और उनके काम में राजनीतिक दखल दूर रखने के उद्देश्य से बनाया गया, लेकिन पालना कभी नहीं की गई।
एक्ट में यह भी प्रावधान है कि महानगर क्षेत्र में कमिश्नर का चयन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी में गृह विभाग व कार्मिक विभाग के भार साधक सचिव के अलावा पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे। वर्ष 2011 में जयपुर व जोधपुर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई, लेकिन दोनों स्थानों पर कभी कमिश्नर की नियुक्ति में इस कमेटी को शामिल नहीं किया गया।
सरकार बदलते ही तबादले
अफसरों के तबादलों में उनका कार्यकाल कभी भी मुद्दा नहीं रहता। सरकार के बदलते ही अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी होते हैं। इस बार भी सरकार ने सभी अफसरों के तबादले कर दिए। इससे पहले भाजपा सरकार ने भी पुलिस महकमे के मुखिया सहित कई जिलों के अधिकारियों को बदला था।
किसी का कार्यकाल पूरा नहीं
करीब एक माह के दौरान पुलिस महकमे में तबादले के चार आदेश जारी हुए। इसमें जितने भी अधिकारियों को बदला, उनमें से दो वर्ष का कार्यकाल एक अधिकारी ने पूरा किया था। जयपुर कमिश्नर के अलावा अन्य सभी अधिकारियों ने पांच से 19 माह का समय ही पूरा किया था। 21 पुलिस अधीक्षक और सात आइजी ने तो 5 माह का ही समय पूरा किया था। मात्र राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही व डूंगरपुर एसपी यथावत हैं। इनमें से डूंगरपुर एसपी शंकर दत्त शर्मा का कार्यकाल 14 माह, राजसमंद में भुवनभूषण यादव, सिरोही में जय यादव व सवाई माधोपुर में समीर कुमार ने 5 माह का कार्यकाल पूरा किया है।
इन कारणों से हटाए जा सकते हैं अधिकारी
– आपराधिक दोषसिद्ध या भ्रष्टाचार के में अदालत ने आरोप विरचित किए।
– पदच्युत कर दिया गया हो।
– सेवा से निलम्बित किए जाने पर।
– शारीरिक व मानसिक बीमारी पर।
– स्वयं के अनुरोध पर, लिखित प्रशासनिक आकस्मिता।

पांच माह के कार्यकाल पर हटाए पुलिस अफसर
रेंज आइजी
विशाल बंसल, उदयपुर
संजीव नार्जरी, जोधपुर
दिनेश एमएन, बीकानेर
वी.के.सिंह, जयपुर रेंज
बीजू जॉर्ज जोसफ, अजमेर
मालिनी अग्रवाल, भरतपुर
आनंद श्रीवास्तव, कोटा

कमिश्नर व डीसीपी
आलोक वशिष्ठ, जोधपुर कमिश्नर
विकास पाठक, डीसीपी साउथ जयपुर
गगन दीप, डीसीपी ट्रैफिक जोधपुर
गौरव यादव, डीसीपी ईस्ट जयपुर
तेजस्वी गौतम, डीसीपी हेडक्वार्टर जयपुर
पुलिस अधीक्षक
राहुल प्रकाश, पाली
राहुल बारहट, बाड़मेर
हरेन्द्र कुमार, नागौर
ओमप्रकाश, बूंदी
राजेश सिंह अजमेर
जगदीश शर्मा, जैसलमेर
राजेन्द्र गोयल, झुंझुनूं
अजय सिंह, करौली
कुंवर राष्ट्रदीप, उदयपुर
अनिल कुमार, हनुमानगढ़
प्रदीप मोहन, सीकर
सुनील कुमार विश्नोई, बारां
दुष्ट दमन सिंह, धौलपुर
रामेश्वर सिंह, भीलवाड़ा
विकास शर्मा, जालौर
मनोज कुमार, चित्तौडगढ़़
केसर सिंह, भरतपुर
राममूर्ति जोशी, चूरु
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो