scriptसोनिया को नाराजगी नहीं, सीएम गहलोत को करना चाहिए बर्खास्त : मायावती | 70 newborn death kota : BSP supremo mayawati attack on cm ashok gehlot | Patrika News

सोनिया को नाराजगी नहीं, सीएम गहलोत को करना चाहिए बर्खास्त : मायावती

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2020 08:35:26 pm

कोटा में बच्चों की मौत पर सियासी बयानबाजी जारी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को फिर हमला बोला, कहा : सोनिया गांधी की नाराजगी से काम नहीं चलेगा, बल्कि मुख्यमंत्री गहलोत को बर्खास्त करना चाहिए

jaipur

सोनिया को नाराजगी नहीं, सीएम गहलोत को करना चाहिए बर्खास्त : मायावती

शादाब अहमद / नई दिल्ली. राजस्थान के कोटा में जेके लोन अस्पताल में बच्चों के मौत के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ( Mayawati ) ने शुक्रवार को फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) की नाराजगी से काम नहीं चलेगा, बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) को बर्खास्त करना चाहिए।
कोटा के घटनाक्रम पर हो रही राजनीति पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया की नाराजगी के बाद मायावती ने फिर से ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत मासूम बच्चों की हुई मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आए दिन चोरी और ऊपर से सीनाजोरी मतलब गैर-जिम्मेदराना और असंवेदनशील राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस का करीब 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए।
गौरतलब है कि गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा था। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये। जिसमें लिखा :’कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।’
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है। अच्छा होता कि वो यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं। जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं। वहीं तीसरे ट्वीट में लिखा ‘अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना उनका यह सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो