script70 percent mines of Rajasthan are not registered | राजस्थान की 70 फीसदी खदानें रजिस्टर्ड नहीं... अब बनेगी ऑनलाइन कुण्डली | Patrika News

राजस्थान की 70 फीसदी खदानें रजिस्टर्ड नहीं... अब बनेगी ऑनलाइन कुण्डली

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:50:56 pm

Submitted by:

Amit Purohit

Rajasthan Mines Online Mapping and Registration: खान मजदूरों के सुरक्षा मापदंडों की करवाई जाएगी पालना। दुर्घटना पर बीमा क्लेम, श्रम रोजगार की योजनाओं का मिलेगा फायदा

rajasthan_mines.jpg
अमित दवे

जोधपुर. खान सुरक्षा महानिदेशालय (अजमेर) के क्षेत्राधिकार में प्रदेश में संचालित करीब 70 फीसदी खदानें रजिस्टर्ड नहीं है। इस वजह से इन खदानों में काम करने वाले हजारों मजदूरों को पहचान नहीं मिल रही है। वहीं, खनिज विभाग की ओर से लीजधारी व वैध रूप से संचालित अधिकांश खदानों में सुरक्षा मापदंड की पालना नहीं हो रही है। इसका नुकसान खान मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए खदान श्रमिकों के हित में सभी खदानों की ऑनलाइन कुंडली तैयार की जा रही है। महानिदेशालय की ओर से प्रदेश की खदानों में सुरक्षा मापदंड की पालना करवाने के लिए ऑनलाइन मैपिंग की जाएगी। साथ ही, खदान में काम करने वाले श्रमिकों को भी पहचान संख्या उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए अब निदेशालय की ओर से खनिज अभियंताओं के माध्यम से खदान मालिकों को खदानों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.