script73 parties could not get 5 percent vote in Rajasthan assembly election | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: 73 दल नहीं ले पाए थे 5 फीसदी वोट, फिर भी कई नए दल रण में उतरने को तैयार | Patrika News

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: 73 दल नहीं ले पाए थे 5 फीसदी वोट, फिर भी कई नए दल रण में उतरने को तैयार

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2023 01:25:55 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-पिछले विधानसभा चुनाव में 86 दलों ने आजमाई थी राजस्थान में किस्मत, जिनमें 6 राष्ट्रीय और सात प्रादेशिक दल थे 73 वे दल थे जो चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त नहीं थे, बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी राष्ट्रीय जनता सेना दल के नाम से चुनाव आयोग में अर्जी लगाई है।

election_commssion_of_india_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय दलों, क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कई नए दल भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए रण में उतरेंगे। बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी राष्ट्रीय जनता सेना के नाम से नई पार्टी बनाने की अर्जी चुनाव आयोग में लगाई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.