script

संस्कृत महाविद्यालयों में 75 फीसदी पद रिक्त

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2021 08:13:15 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सेवा नियमों का इंतजारबंद होने की कगार पर प्रदेश के संस्कृत कॉलेजसंस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

संस्कृत महाविद्यालयों में 75 फीसदी पद रिक्त

संस्कृत महाविद्यालयों में 75 फीसदी पद रिक्त


संस्कृत कॉलेज शिक्षा (Sanskrit college education) में सेवा नियम नहीं होने के चलते प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों में 75 फीसदी पद रिक्त है। विभाग में पिछले 15 सालों से कोई भर्ती नहीं हो पाई है और ना ही अभी तक संस्कृत शिक्षा कॉलेज में 7वें वेतनमान का लाभ मिल पाया है। यहां तक की अभी तक छठे वेतनमान के परिलाभ भी इन संस्कृत शिक्षकों को नहीं मिल पाए हैं।इन्हीं मांगों को लेकर आज संस्थान संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ ने संस्कृत शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।शिक्षक संघ की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शालिनी सक्सेना ने बताया कि नियम नहीं होने के चलते अब उच्च शिक्षा के संस्कृत कॉलेज बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। करीब 18 हजार विद्यार्थियों में महज 50 से 60 शिक्षक ही कार्यरत हैं। यहां तक कि कई कॉलेजों में तो महज 1 से 2 शिक्षकों के भरोसे ही अध्ययन कार्य चल रहा है। ऐसे में सेवा नियम नहीं होना इन कॉलेजों पर भारी पड़ रहा है। वहीं, संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का कहना है कि यूजीसी के जो नियम है उनमें कुछ विसंगति होने की वजह से समस्या हो रही है। हमारी सरकार जब से आई है तब से संस्कृत शिक्षा के हाल सुधारने के काम कर रही है और जल्द ही प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के हालतों में बेहतर सुधार किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो