scriptराज्य के 78 फीसदी एरिया में अभी रूठा हुआ मानसून | 78 percent of the state's monsoon has been disturbed | Patrika News

राज्य के 78 फीसदी एरिया में अभी रूठा हुआ मानसून

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2020 04:59:02 pm

Submitted by:

Ashish

मानसून सीजन ( monsoon season ) होने के बावजूद राजस्थान में ( monsoon In Rajasthan ) अब तक 78 फीसदी एरिया में अच्छी बारिश ( normal rainfall ) नहीं हुई है।

low monsoon

low monsoon

जयपुर
Monsoon season : मानसून सीजन ( monsoon season ) होने के बावजूद राजस्थान में ( monsoon In Rajasthan ) अब तक 78 फीसदी एरिया में अच्छी बारिश ( normal rainfall ) नहीं हुई है। दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून रूठा हुआ है। इस क्षेत्रफल में अब तक सामान्य तौर पर होने वाली बारिश भी नहीं हो पाई है। इसका असर कृषि समेत मानसून आधारित अन्य गतिविधियों पर पड़ सकता है। हालांकि उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि अभी मानसून अवधि शेष होने से बारिश होगी।
दरअसल, राज्य में एक जून से लेकर 1 अगस्त तक की अवधि में सिर्फ छह जिलों में ही सामान्य बारिश दर्ज की गई है। वहीं, 26 जिले ऐसे में जहां अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। यहां अच्छी बारिश होने का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में मानसून के आंकड़ों की बात करें तो एक अगस्त तक राज्य में सामान्यतया 255.93 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक सिर्फ 177.13 एमएम बारिश ही हुई है। इस तरह राज्य में एक अगस्त तक सामान्य से 30.7 फीसदी कम बारिश हुई है। सिर्फ चूरू ही अब तक एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, सीकर और राजसमंद जिले में ही सामान्य बरसात अब तक हो सकी है। जबकि बाकी 26 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे जिलों में जयपुर, अलवर, अजमेर, बांरा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, कोटा, झुन्झुनू, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले शामिल हैं। राज्य में एक अगस्त तक हुई बारिश पिछले साल के मुकाबले में कम है। पिछले साल इस समान अवधि में 284.83 एमएम बारिश हो चुकी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो