जयपुर

आखिरी चरण, चुनावी रण

आखिरी चरण, चुनावी रण

जयपुरMay 19, 2019 / 03:49 pm

Anand Mani Tripathi

Bengal incident is a stain on democracy: Rajendra Rathore

आखिरी चरण के चुनावी रण में हो रहे घमासान में बंगाल जल रहा है। कहीं बम मिल रहे हैं तो कहीं बूथ पर बम फेंके जा रहे हैं। कहीं प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला हो रहा है तो कहीं प्रत्याशी सुरक्षाकर्मियों से लड़ रहे हैं। कोलकाता के गिरीश पार्क में बम मिलने से सनसनी फैल गई है। कुछ मिनटों से अधिक समय से मतदान बंद है। केंद्रीय पुलिस और पुलिस मौके पर गई। पुलिस-जवानों ने मतदाताओं को आश्वासन दिया के बाद फिर से मतदान शुरू हो गया है। वहीं इस्लामपुर में सुबह से ही तीन बार बूथ पर बम फेंका जा चुका है। इतना ही नहीं मीडिया की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। सुरक्षा को देखते हुए कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है जबकि बिधाननगर में भाजपा नेता अनुपमदत्ता को भी नजरबंद किया गया है.दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलांजन रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है।जादवपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हज़ारा की कार पर हमला हुआ है.उनका आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उन पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे.टीएमसी प्रत्याशी मदन मित्रा को भाटपाड़ा के कैथिना हाईस्कूल में बूथ से बाहर रोक दिया गया तो वह सुरक्षाकर्मियों से ही उलझ गई। नौबत गाली गलौच तक आ गई। इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने मित्रा को बूथ में घुसने नहीं दिया। इसके चलते कांकीनारा के बूथ नंबर 42 पर झड़प हो गई। वहीं टीएमसी प्रत्याशी माला रॉय ने लगाया आरोप लगाया है कि मुदियाली में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बूथ में नहीं जाने दिया जब कि यह उनका अधिकार है। वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी। वहीं कोलकाता उत्तर में वोट डालने पहुंचे भाजपा नेता बाबुल सुप्रीयो को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। सुप्रीयों के वहां पहुंचने पर लोगों ने गोबैक—गौबैक के नारे लगाए।

Home / Jaipur / आखिरी चरण, चुनावी रण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.