आज क्या ख़ास - रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास आज मुंबई में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसले की करेंगे घोषणा - केरल और लक्षद्वीप में सागर परिक्रमा यात्रा का 7वां चरण होगा शुरू, केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला रहेंगे मौजूद - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 'अंतरिक्ष यान मिशन संचालन' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से, इटैलियन स्पेस एजेंसी (ASI) और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) के सहयोग से बेंगलुरु में हो रहा आयोजित - पाकिस्तान में गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक उत्सव आज, 215 भारतीय सिख तीर्थयात्री भी हो रहे शामिल, 17 जून को संपन्न होगा उत्सव - केरल सीएम पिनाराई विजयन आज से क्यूबा और अमरीका के आठ दिवसीय दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का करेंगे उद्घाटन - दिल्ली विश्वविद्यालय में तदर्थ प्रोफेसरों के कथित विस्थापन का विरोध, आम आदमी पार्टी की शिक्षक शाखा आज से शुरू करेगी भूख हड़ताल - ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक आज वाशिंगटन में करेंगे अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आज दूसरा दिन, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच - FIH प्रो लीग हॉकी चैम्पियनशिप में आज भारत का सामना अर्जेंटीना से, नीदरलैंड में रात साढ़े 8 बजे से मैच - महिला जूनियर एशिया कप हॉकी में भारत का सामना चीनी ताइपे से, जापान के काकामीगहा स्टेडियम पर होगा मुकाबला - विश्व महासागर दिवस आज काम की खबरें - डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों का प्रदर्शन 15 जून तक स्थगित, केंद्र सरकार ने जांच पूरी करने के लिए मांगा समय, पहलवानों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने पर बनी सहमति - दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश का राज्यसभा में विरोध करेगी समाजवादी पार्टी, सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव - केंद्रीय कैबिनेट ने विभिन्न खरीफ फसलों मूंग, धान, ज्वार और बाजरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की वृद्धि, सबसे अधिक बढ़ोतरी तिल के एमएसपी पर - गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच करीब 28-किलोमीटर लंबी मेट्रो लिंक लाइन को केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी, तो मेट्रो से द्वारका एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भी शुरू होगा प्रोजेक्ट - बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का आरोपी और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की यूपी कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या - यूपी के रायबरेली में पुलिस एनकाउंटर में 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली- कुल 4 गिरफ्तार, गोकशी मामले में फरार चल रहे थे चारों बदमाश - महाराष्ट्र में औरंगज़ेब से जुड़े पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों ने निकाला मार्च, बेकाबू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - भारत के इंस्टाग्राम व फेसबुक यूज़र्स को अब अपने अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 699 रुपए प्रति माह, मेटा ने लॉन्च की नई वेरिफाइड सर्विसेज़ - अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना केरल, राज्य सरकार के फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क की हुई शुरुआत, 20 लाख परिवारों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन, मिलेगी 1 जीबीपीएस की डेटा स्पीड - पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार 22 जून को अमरीकी कांग्रेस को संबोधित, ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री, पीएम बोले, "सम्मानित महसूस कर रहा हूं...बैठक को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।" - बीमार पत्नी से 103 दिन बाद मिले दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, इधर एक कार्यक्रम में भावुक हो रो पड़े सीएम केजरीवाल, बोले- 'फर्ज़ी मुकदमे लगाकर अच्छे आदमी को डाल दिया जेल' - बिहार में वर्ष 2025 के सावन तक होगी 'विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग' की प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्वी चंपारण जिले में 20 जून से शुरू होगा 'विराट रामायण मंदिर' का निर्माण - गुजरात के नामी कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी का 41 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन, मेडिकल करियर के दौरान कई हार्ट अटैक केसेज़ में बचाई थी मरीज़ों की जान - दूरदर्शन की मशहूर न्यूज़ प्रेज़ेंटर गीतांजलि अय्यर का निधन, आकाशवाणी के फरमाइशी अंग्रेज़ी गीतों वाले लोकप्रिय कार्यक्रम 'ए डेट विद यू' को भी किया था प्रेज़ेंट - डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुक्सान पर बनाया 327 का स्कोर, ट्रैविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन पर हैं नाबाद - इंग्लैंड के ऑल-राउंडर मोईन अली ने टेस्ट रिटायरमेंट लिया वापस, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे ऐशेज़ सीरीज़