तीन दिन पहले भी पकड़ा था 7 लाख का सोना
जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को भी एक मामला पकड़ा था। युवक कॉस्मेटिक आइटम (ब्यूटी क्रीम, मूव) की 3 ट्यूब में छुपाकर 7 सोने की रॉड लेकर जयपुर पहुंचा था। उसे कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। उसके पास से 145.26 ग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख 50 हजार 994 रुपए थी। आरोपी युवक चूरू जिले का रहने वाला था। रविवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दोहा से मुंबई पहुंचा था। मुंबई से फ्लाइट बदलकर वह एयर इंडिया से रविवार दोपहर 1.30 बजे जयपुर पहुंचा आया था।
जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को भी एक मामला पकड़ा था। युवक कॉस्मेटिक आइटम (ब्यूटी क्रीम, मूव) की 3 ट्यूब में छुपाकर 7 सोने की रॉड लेकर जयपुर पहुंचा था। उसे कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। उसके पास से 145.26 ग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख 50 हजार 994 रुपए थी। आरोपी युवक चूरू जिले का रहने वाला था। रविवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दोहा से मुंबई पहुंचा था। मुंबई से फ्लाइट बदलकर वह एयर इंडिया से रविवार दोपहर 1.30 बजे जयपुर पहुंचा आया था।
छह दिनों में तीसरी कार्रवाई
कस्टम विभाग ने पिछले छह दिनों में ये तीसरी गोल्ड तस्करी के खिलाफ कार्रवाई है। शनिवार को भी कस्टम ऑफिसर्स ने ट्रॉली बैग में छिपाकर लाए गए 2 किलो 170 ग्राम से ज्यादा का गोल्ड पकड़ा था। इसकी मार्केट वैल्यू 1.12 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इस मामले भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 11 जुलाई को बैंकॉक से आई 3 विदेशी युवतियों के पास से 1.80 किलो सोना जब्त किया गया था। पकड़े गए गोल्ड की कीमत 90.43 लाख रुपए थी।
कस्टम विभाग ने पिछले छह दिनों में ये तीसरी गोल्ड तस्करी के खिलाफ कार्रवाई है। शनिवार को भी कस्टम ऑफिसर्स ने ट्रॉली बैग में छिपाकर लाए गए 2 किलो 170 ग्राम से ज्यादा का गोल्ड पकड़ा था। इसकी मार्केट वैल्यू 1.12 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इस मामले भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 11 जुलाई को बैंकॉक से आई 3 विदेशी युवतियों के पास से 1.80 किलो सोना जब्त किया गया था। पकड़े गए गोल्ड की कीमत 90.43 लाख रुपए थी।