script

Covid 19 Cases: राजस्थान के 8 मरीजों की संक्रमण से मौत

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2022 08:17:18 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Covid 19 Cases:
कोरोना से मौतों में बढ़ोतरी 9676 नए कोरोना पॉजिटिव मिले एक्टिव केस बढ़कर हुए 58428

जिले में आज रहेगा वीकेंड क्फ्र्यू

जिले में आज रहेगा वीकेंड क्फ्र्यू

Covid 19 Cases:

कोरोना संक्रमण से राज्य को राहत नहीं मिली है। अब यहां मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सात जिलों में मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं राज्य में आज 9676 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 32 जिलों में यह नए मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 58428 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4013 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। आज झालावाड़ में 2, सीकर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और बाड़मेर में एक—एक मरीज की मौत हुई है। दो जिले ऐसे हैं, जहां से एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर जिले में आज मिले 1973 नए मरीज

यहां मिले हैं मरीज
जयपुर में 1973, अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766, अजमेर में 407, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, कोटा में 394, सवाईमाधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, नागौर में 90, पाली में 282, भीलवाड़ा में 240, बीकानेर में 428, चित्तौड़गढ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, श्रीगंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जैसलमेर में 130, झालावाड़ में 110, झुंझुनूं में 153, राजसमंद में 92, टोंक में 79, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, प्रतापगढ़ में 35, बूंदी में 20, करौली में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी पढ़ें

नर्सेज भर्ती 2018 कि नियुक्ति तिथि को लेकर नहीं सुलझा मामला

यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 20123, अलवर में 4757, जोधपुर में 4344, अजमेर में 1803, बाड़मेर में 1665, भरतपुर में 2523, भीलवाड़ा में 1334, बीकानेर में 2743, चित्तौड़गढ़ में 1193, श्रीगंगानगर में 1083, कोटा में 3000, पाली में 1225, सवाईमाधोपुर में 1003, सीकर में 1125, उदयपुर में 3247, बांसवाड़ा में 448, बारां में 279, बूंदी में 175, चूरू में 493, दौसा में 632, धौलपुर में 313, डूंगरपुर में 570, श्रीगंगानगर में 475, जैसलमेर में 656, जालौर में 2, झालावाड़ में 412, झुंझुनूं में 410, करौली में 25, नागौर में 400, प्रतापगढ़ में 430, राजसमंद में 460, सिरोही में 628, टोंक में 452 एक्टिव केस हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो